UP News : महोबा जिले के चरखारी-महोबा मार्ग पर सूपा मोड़ के पास बाइक सवार भाजपा युवा मोर्चा (भाजयुमो) के नगर अध्यक्ष सचिन पाठक की हत्या और लूट की घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। सोमवार रात को सचिन पाठक (26) पर अज्ञात बदमाशों ने हमला किया, जिसके दौरान उनकी मौत हो गई। हमलावरों ने उनके साथ लूटपाट भी की, जिसमें चार सोने की अंगूठियां, एक चेन, दो मोबाइल और 11 हजार रुपये लूट लिए गए।
घटना का विवरण
सचिन पाठक, जो चरखारी के मोहल्ला घुसयाना के निवासी थे और व्यापार मंडल में युवा महामंत्री के रूप में भी कार्यरत थे, अपने दोस्त मोहित के साथ झांसी के मऊरानीपुर में चल रहे जलविहार मेले में गए थे। वापस लौटते समय उन्होंने मोहित को महोबा में छोड़ दिया और देर रात करीब 11 बजे चरखारी की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सूपा मोड़ के पास उन पर हमला हुआ। यूपी 112 पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक सड़क किनारे घायल अवस्था में पड़ा है। पुलिसकर्मी घायल सचिन को जिला अस्पताल ले गए, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
पुलिस की कार्रवाई
मृतक के भाई अनूप पाठक ने आरोप लगाया कि सचिन की हत्या लूटपाट के बाद की गई है। सिर पर गहरे घाव के निशान और अंगूठियों के चोरी होने के चलते परिजनों ने साफ तौर पर हत्या की बात कही। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट और हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।
घटना की सूचना पाते ही प्रभारी मंत्री राकेश कुमार राठौर, सदर विधायक राकेश गोस्वामी, चरखारी विधायक बृजभूषण राजपूत, डीएम मृदुल चौधरी, एसपी पलाश बंसल और अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह पुलिस बल के साथ जिला अस्पताल पहुंचे और मामले की जांच की। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
व्यापारियों में आक्रोश, बाजार रहा बंद
सचिन पाठक की हत्या से चरखारी के व्यापारियों में गहरा आक्रोश है। घटना के विरोध में मंगलवार को चरखारी का पूरा बाजार बंद रहा। व्यापारियों ने मांग की है कि 48 घंटे के अंदर इस घटना का खुलासा किया जाए, नहीं तो व्यापारी आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
ये भी पढ़ें : CM Yogi : गाजियाबाद में उप चुनाव से पहले सीएम योगी का दौरा, 757 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास
ये भी देखें : Arvind Kejriwal on Resgination : ‘दो दिन बाद दूंगा दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा’ | News |