राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Congress Candidates List: तीन राज्यों के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों पर लगाई मुहर, देखें किस राज्य में किसको मिला टिकट..

by | Oct 15, 2023 | देश, बड़ी खबर, मुख्य खबरें, राजनीति

कांग्रेस ने तीन राज्यों के विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों के टिकट कि लिस्ट को जारी किया है. जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, राजस्थान और मिजोरम में आगामी नवंब के महीने में होने वाले विधानसभा के चुनाव में उतरने के लिए, सभी दलों ने अपने मोहरे सजाने शुरू कर दिए हैं, आपको बता दें, इसी बीच कांग्रेस ने भी आज (रविवार) मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है.
जानकरी के मुताबिक़, कांग्रेस ने मध्य प्रदेश के लिए 230 सीटों में से 144 पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है, छत्तीसगढ़ में 90 सीटों में से 30 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किया है, तेलंगाना में पार्टी ने 55 सीटों पर उम्मीदवारों का नाम घोषित किया है.

इंदौर से संजय शुक्ला को टिकट दिया गया

जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी ने जिन उम्मीदवारों की सूची जारी की है, उस सूचि के मुताबिक, कमलनाथ इस बार भी अपनी सीट छिंदवाडा से चुनाव लड़ेंगे. वहीं, इंदौर से संजय शुक्ला को टिकट दिया गया है, दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह को राघोगढ़ और दिग्विजय के भाई लक्ष्मण सिंह को चांचौड़ा सीट पर उम्मीदवार बनाया गया है.

छत्तीसगढ़ से जिन 90 उम्मीदवारों की सूची जारी

जानकारी के अनुसार, छतीसगढ़ से कांग्रेस इस बार ‘बुधनी’ से विक्रम मस्ताला को मैदान में उतारा है, बता दें, चुनाव से ऐन वक्त पहले बीजेपी छोड़ कर कांग्रेस में शामिल हुए ‘दीपक जोशी’ हॉटपिपलिया से मैदान में उतरने की तैयारी में थे, लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया, उनकी जगह ‘राजवीर सिंह बघेल’ को उम्मीदवार बनाया है. बता दें कि, इस बार कांग्रेस पार्टी ने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करने से पहले पूरे राज्य में सर्वे किया है और पार्टी ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि, नवरात्र पर उम्मीदवारों की घोषणा कि जाएगी होगी.
जानकरी के मुताबिक़, छत्तीसगढ़ से जिन 90 उम्मीदवारों की सूची जारी की गई है उसमें मुख्यमंत्री ‘भूपेश सिंह बघेल’ पाटन विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे, कांग्रेस के दूसरे बड़े नेता और उप मुख्यमंत्री ‘टी.एस सिंह देव’ अंबिकापुर से उम्मीदवार बनाए गए हैं.

तेलंगाना से भी उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की गई

जानकारी के मुताबिक़, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ-साथ कांग्रेस ने तेलंगाना से भी उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है, यहां 119 विधानसभा सीटों में से फिलहाल 55 सीटों की घोषणा की गई है, जिसके मुताबिक कांग्रेस ने तेलंगाना प्रदेश से कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ‘ए.रेवंत रेड्डी’ को कोडनगल विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है, सीएलपी नेता ‘भट्टी विक्रमार्क मल्लू’ को मधिरा ST SC सीट से मैदान में उतारा गया है.

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की घोषणा

जानकारी के अनुसार, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की घोषणा पहले ही हो चुकी है. आपको बता दें, मध्यप्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 17 नवंबर को वोटिंग होगी, वहीं छत्तीसगढ़ के 90 सीटों पर दो चरणों में 7 और 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे, जबकि तेलंगाना की सभी 119 सीटों के लिए 30 नंवबर को मतदान किया जायेगा. सभी राज्यों के चुनाव के नजीते एक ही दिन 3 दिसंबर-2023 को घोषित होंगे.

यह भी देखें : UP में लॉरेंस बिश्नोई गैंग की एंट्री, गोल्डी बराड़ के कॉल से मचा हड़कंप

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर