Dehradun : सोमवार दोपहर देहरादून (Dehradun) और पहुवादून में जोरदार धमाका सुना गया। अचानक और भयानक धमाकों से कई जगहों पर लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। अचानक लोगों को कुछ समझ नहीं आ रहा था और ऐसा लगा जैसे कोई बम फट गया हो। बाद में पता चला कि धमाके की आवाज सुपरसोनिक बूम के कारण हुई थी। जानकारी के मुताबिक, देहरादून में दोपहर करीब ढाई बजे जोरदार धमाका हुआ।
धमाके की आवाज दून शहर से लेकर प्रेमनगर, सेलाकुई, सहसपुर, लांघा रोड, कालसी और चकराता क्षेत्र तक गूंजी। धमाका इतना तेज था कि आवाज लोगों के घरों तक पहुंच गई। इसके चलते कई जगहों पर लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। काफी देर तक दहशत का माहौल रहा। कई लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। इसके बाद जिले के पुलिस अधिकारी सक्रिय हो गये। प्रेमनगर और सेलाकुई क्षेत्र में तलाशी ली गई।
सूचना मिलने पर एसएसपी अजय सिंह भी सेलाकुई पहुंचे और स्थिति की जांच की। बाद में पता चला कि जमीन पर कोई विस्फोट नहीं हुआ था। इसके बजाय, यह किसी लड़ाकू विमान के कारण होने वाला सुपरसोनिक बूम हो सकता है। कुछ दिन पहले हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में भी ऐसी ही घटना घटी थी। देहरादून में रक्षा मंत्रालय के जनसंपर्क अधिकारी कर्नल मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि दस दिवसीय वायुसेना अभ्यास गगन शक्ति-2024 चल रहा है। देश के सभी एयरफोर्स स्टेशन एक-एक कर युद्ध अभ्यास में हिस्सा ले रहे हैं और अपनी ताकत का प्रदर्शन कर रहे हैं।
सोनिक बूम क्या होता है?
जब किसी वस्तु की गति ध्वनि की गति से अधिक हो जाती है, तो इसे सुपरसोनिक गति कहा जाता है। लड़ाकू विमानों की गति अधिक होती है और वे हवा में उड़ते समय ध्वनि तरंगें उत्पन्न करते हैं। जब ये विमान ध्वनि की गति से भी तेज उड़ते हैं तो विस्फोट जैसी आवाज सुनाई देती है, जिससे सोनिक बूम पैदा होता है। अधिक ऊर्जा उत्पन्न होने से विस्फोट जैसी ध्वनि सुनाई देती है।