राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Sajeeb Wazed Joy : बांग्लादेश में नई सरकार की आलोचना करते हुए सजीब वाजेद जॉय ने पीएम मोदी को कहा धन्यवाद

by | Aug 10, 2024 | ट्रेंडिंग, देश, बड़ी खबर, मुख्य खबरें, राजनीति

Sajeeb Wazed Joy : शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफ़ा देने के बाद बांग्लादेश में भड़की हिंसा। वहीं, पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के बेटे सजीब वाजेद जॉय ने अमेरिका से एक सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल किया है, जिसमें वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वायरल वीडियो में तारीफ करते नजर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें : Aaj Ka Panchang : आज के पंचाग से जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

वीडियो में शेख हसीना के बेटे सजीब वाजेद जॉय ने कहा कि मेरी मां (शेख हसीना) की जान बचाने के लिए पीएम मोदी की सरकार की त्वरित कार्रवाई के लिए मेरा व्यक्तिगत आभार है। हमेशा मैं उनका आभारी रहूंगा। उन्होंने आगा बताया कि मेरा दूसरा संदेश यह है कि भारत को दुनिया में नेतृत्व की अहम भूमिका निभानी चाहिए और अन्य विदेशी शक्तियों को स्थिति को नियंत्रित करने नहीं देना चाहिए। जॉय ने आगे कहा कि क्योंकि बांग्लादेश पड़ोसी है भारत का। यह भारत का पूर्वी भाग है।

बांग्लादेश में हमारी सरकार ने शांति बनाए रखी थी। यह एक सिद्ध ट्रैक रिकॉर्ड है, कि शेख हसीना की सरकार ने बांग्लादेश में शांति बनाए रखी है जिसे कोई भी नकार नहीं सकता। देश में बढ़ते उग्रवाद और आर्थिक विकास को बनाए को भी रोका है। हम एकमात्र सरकार हैं, जिसने साबित किया है कि हम यह कर सकते हैं। और भी सरकारों ने कोशिश की है लेकिन वो असफल रही हैं।

ये भी देखें : Jaya Bachhan vs Jagdeep Dhankar : धनखड़ और जया के बीच तीखीं नोकझोंक | Breaking News | Viral Video |

बता दें कि वहीं, वीजा रद्द होने पर सजीब वाजेद जॉय ने मीडिया रिपोर्ट की बात को खारिज करते हुए बताया कि किसी ने भी अवामी लीग नेता का वीजा रद्द नहीं किया है और न ही उन्होंने कहीं भी राजनीतिक शरण मांग की है। वाजेद जॉय ने आगे बताया कि किसी ने भी उनका वीजा रद्द नहीं किया है। उन्होंने कहीं भी राजनीतिक शरण के लिए आवेदन नहीं किया है। ये सब अफवाहें हैं। हालांकि, उन्होंने शेख हसीना की जान बचाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी का आभार भी व्यक्त किया।

8 अगस्त (गुरुवार) को बांग्लादेश में अंतरिम सरकार ने शपथ ली। मोहम्मद युनूस के नेतृत्व में सरकार बनाई गई है, जिसे सजीब वाजेद जॉय ने असंवैधानिक करार दिया है, क्योंकि बांग्लादेश का संविधान में कहा गया है कि एक गैर-निर्वाचित सरकार सत्ता में नहीं रह सकती। उन्होंने आगे कहा कि हमारा संविधान कहता है कि एक गैर-निर्वाचित सरकार एक मिनट के लिए भी देश नहीं चला सकती, इसलिए बांग्लादेश में कोई लोकतंत्र नहीं है। जिस दिन संसद भंग होती है, उसके तीन महीने के भीतर नए चुनाव होने चाहिए, यही नियम कहता है।

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर