Bijnor News: कान में लीड लगाकर गाना सुनते हुए एक डीसीएम चालक ने बाइक सवार तीन दोस्तों को टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में बाइक डीसीएम के बंपर में फंसकर 100 मीटर तक घिसटती चली गई, जिसके परिणामस्वरूप दो युवकों की मौत हो गई और एक घायल हो गया। घायल युवक को ट्रॉमा-2 में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज के दौरान दूसरे युवक करन की भी मौत हो गई। वहीं, आरोपी चालक घटना के बाद डीसीएम छोड़कर फरार हो गया।
बिजनौर (Bijnor News) के परवर पूरब गांव निवासी करन (22), संदीप (22) और इंद्र कुमार (23) बाइक से बहादुरखेड़ा स्थित सुअर बाड़ा जा रहे थे। जब वे जंगली खेड़ा मोड़ से हाईवे पर चढ़े, तभी डीसीएम ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। संदीप की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने घायल करन और इंद्र कुमार को अस्पताल पहुंचाया, जहां करन की भी मौत हो गई। इंद्र कुमार की हालत गंभीर बनी हुई है।
ये भी देखें : CM Chandrababu Naidu ने YSRCP सरकार पर लगाया बड़ा आरोप
पुलिस इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया कि डीसीएम के नंबर के आधार पर चालक और मालिक की पहचान की जा रही है। मौके से कोई हेलमेट बरामद नहीं हुआ है और प्रत्यक्षदर्शियों ने भी नहीं बताया कि युवक हेलमेट पहने थे या नहीं। घायलों में से एक की गंभीर स्थिति के कारण यह जानकारी स्पष्ट नहीं हो पाई है।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि चालक तेज गति से गाड़ी चला रहा था और कान में लीड लगाकर गाना सुन रहा था। हादसे के बाद जब बाइक डीसीएम के टायर में फंसी, तब चालक ने गाड़ी रोकी। संदीप की मौत की खबर सुनकर उसकी मां लखन देवी बेसुध हो गईं। वह परिवार का इकलौता बेटा था। करन के परिवार में भी मातम छा गया, क्योंकि वह सबसे छोटा था और परिवार का सहारा बनता था।