खबर

Bahraich : हिंसा के शिकार मृतक रामगोपाल के परिजनों से आज मिलेंगे सीएम योगी

by | Oct 15, 2024 | अन्य, अपना यूपी, आपका जिला, ख़बर, टॉपिक, ट्रेंडिंग, देश, मुख्य खबरें

Bahraich : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को बहराइच हिंसा के पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे। मृतक रामगोपाल का परिवार लखनऊ के लिए रवाना हो चुका है, जहां विधायक महसी सुरेश्वर सिंह भी उनके साथ हैं। रामगोपाल मिश्रा की गोली लगने से मौत के बाद सांप्रदायिक माहौल बिगड़ गया, जिससे ग्रामीण इलाके भी प्रभावित हुए हैं। मुख्यमंत्री पीड़ित परिवार से पूरे घटनाक्रम की जानकारी लेंगे।

दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई हिंसा के कारण बहराइच में स्थिति गंभीर हो गई। जब रामगोपाल का शव गांव पहुंचा, तो गुस्साई भीड़ ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। लोग लाठी-डंडों के साथ कस्बे में घुसकर बाइक के शोरूम और एक अस्पताल को आग के हवाले कर दिया। डीएम, एसपी और आसपास के जिलों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची, लेकिन हालात काबू में नहीं आए।

इस बीच, एडीजी एलओ अमिताभ यश और गृह सचिव संजीव गुप्ता ने बहराइच पहुंचकर स्थिति को संभाला। आंसू गैस के गोले दागकर और लाठीचार्ज करके भीड़ को खदेड़ा गया। प्रशासन ने इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी उपद्रवी को नहीं छोड़ना चाहिए।

ये भी पढ़ें : Bahraich : संप्रादायिक हिंसा के बाद भी उपद्रवियों ने देर रात धार्मिक स्थल तोड़ने की कोशिश की

ये भी देखें : दिल्ली में इस साल भी लगा पटाखों पर बैन, Delhi Government ने जारी किया आदेश

रामगोपाल की हत्या के बाद अंतिम यात्रा में 5 से 6 हजार लोग शामिल हुए। आक्रोशित भीड़ ने महसी तहसील में शव रखकर प्रदर्शन किया। लोग जो भी हाथ में आया, उसे आग के हवाले कर दिया। पुलिस के प्रयासों के बावजूद स्थिति बिगड़ती रही। बाद में, उच्च अधिकारियों के पहुंचने पर बवाल कुछ शांत हुआ।

इस मामले में 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और 26 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सीएम के निर्देश पर उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे, जिससे स्थिति नियंत्रण में आ गई। चार आईपीएस, दो एएसपी, और चार डीएसपी को तैनात किया गया, साथ ही 12 कंपनियां पीएसी, दो कंपनियां सीआरपीएफ और एक कंपनी आरएएफ भी तैनात की गई। अब बहराइच में स्थिति सामान्य है।

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर