खबर

UP News : त्योहारों पर सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही बरतने वाले अफसरों पर गाज गिरने की हो रही है तैयारी

by | Oct 17, 2024 | अपना यूपी, ख़बर, बड़ी खबर, मुख्य खबरें

UP News : इस वर्ष त्योहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही बरतने वाले जिलों के अधिकारियों पर कार्रवाई की तैयारी चल रही है। उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने हाल ही में बहराइच समेत कई जिलों में होने वाली माहौल बिगड़ने की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए संबंधित एडीजी जोन से रिपोर्ट तलब की है। इस संदर्भ में गोरखपुर, प्रयागराज और वाराणसी के एडीजी जोन से बुधवार रात तक रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए गए हैं।

दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान बहराइच और अन्य जिलों में सांप्रदायिक हिंसा और बवाल की कई घटनाएं सामने आई हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पर गहरी नाराजगी जताई है, जिससे सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उठते सवालों के बीच प्रशासन में हड़कंप मच गया है। अधिकांश घटनाएं गोरखपुर जोन के अंतर्गत आती हैं, जबकि प्रयागराज के कौशांबी में भी बवाल हुआ है। वाराणसी के कुछ जिलों में भी विवाद के मामले रिपोर्ट हुए हैं।

डीजीपी ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पिछले दिनों हुई घटनाओं की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित एडीजी जोन से कहा कि लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों की जिम्मेदारी तय करें और रिपोर्ट प्रस्तुत करें। इसके अलावा, कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाले अराजक तत्वों और सोशल मीडिया के जरिए अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की गई है।

डीजीपी (UP News) ने दंगा नियंत्रण योजना को अपडेट करने और उनका अभ्यास कराने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि संबंधित मजिस्ट्रेट को भी इस योजना में शामिल किया जाए और दंगा नियंत्रण उपकरणों के बिना किसी भी हालात में ड्यूटी पर न लगाया जाए। जुलूसों के दौरान योजनाबद्ध पुलिस प्रबंधन की व्यवस्था की जानी चाहिए और विशेष सावधानी मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में बरती जानी चाहिए।

ये भी पढ़ें : Haryana News : नायब सिंह सैनी आज दूसरी बार मुख्यमंत्री पद का लेंगे शपथ, पीएम मोदी भी होंगे शामिल

ये भी देखें : दिल्ली में इस साल भी लगा पटाखों पर बैन, Delhi Government ने जारी किया आदेश

डीजीपी ने संवाद योजना तैयार करने का भी निर्देश दिया, जिसमें राजस्व विभाग के कर्मियों, सभासदों, वार्ड सदस्यों, ग्राम प्रधानों और चौकीदारों को शामिल किया जाएगा। माहौल बिगाड़ने वालों और भड़काऊ भाषण देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर