राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Jaunpur : पूर्व विधायक के घर पौने 2 करोड़ के जेवरात और 35 लाख के कैश की हुई चोरी

by | Nov 5, 2024 | अन्य, अपना यूपी, आपका जिला, क्राइम, ख़बर, टॉपिक, देश, बड़ी खबर, मुख्य खबरें

Jaunpur : जौनपुर के रामपुर थाना क्षेत्र स्थित सिधवन औद्योगिक क्षेत्र में पूर्व सपा विधायक मधुबाला पासी के घर से रविवार रात को 1.75 करोड़ रुपये के जेवरात और 35 लाख रुपये चोरी हो गए। चोरों ने किचन की खिड़की का ग्रिल तोड़कर घर (Jaunpur) में प्रवेश किया और तिजोरी तथा लोहे की अलमारी में रखे कीमती जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया।

उस समय पूर्व विधायक दिल्ली में थीं, जहां वह दीपावली का त्योहार मना रही थीं। चोरी की सूचना मिलने पर पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची। घर की देखरेख उनका ड्राइवर, राजेश यादव, कर रहा था। इस घटना की रिपोर्ट विधायक के भांजे राकेश कुमार ने रामपुर थाने में दी। राकेश कुमार ने बताया कि चोर किचन की खिड़की का ग्रिल तोड़कर अंदर घुसे और फिर लोहे की अलमारी और तिजोरी को निशाना बनाया।

ये भी पढ़ें : Uttarakhand Road Accident : अल्मोड़ा में बड़ा सड़क हादसा, बस खाई में गिरी, 15 लोगों की मौत, राहत कार्य जारी

ये भी देखें : इम्पोर्टेड माल वाले बयान पर Arvind ने मांगी माफी, फिर भड़कीं Sahina NC | Dainik Hint |

चोरी गए माल की कुल कीमत लगभग 1.75 करोड़ रुपये के जेवरात और 35 लाख रुपये बताई जा रही है। राकेश कुमार ने यह भी बताया कि मधुबाला पासी के पति दिल्ली में रेल मंत्रालय में निदेशक हैं। इस मामले में पुलिस ने भांजे की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और घटनास्थल से फॉरेंसिक टीम ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी शुरू कर दी है और जल्द ही मामले के खुलासे की उम्मीद जताई है।

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर