UP Politics : उत्तर प्रदेश के अमेठी की गौरीगंज सीट से समाजवादी पार्टी के बागी विधायक राकेश प्रताप सिंह इन दिनों राम मंदिर में रामलला के दर्शन के लिए पैदल यात्रा कर रहे हैं। मंगलवार को वे मिल्कीपुर पहुंचे जहां गोसाईंगंज से सपा के दूसरे बागी विधायक अभय सिंह ने उनका भव्य स्वागत किया और उन्हें फूलमाला पहनाई।
दोनों नेताओं ने कुछ दूरी तक पैदल यात्रा भी की। राकेश प्रताप सिंह ने इस यात्रा की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर साझा की हैं, जिनमें बड़ी संख्या में उनके समर्थक दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने अभय सिंह का आभार जताते हुए लिखा, “श्रीराम पदयात्रा का मिल्कीपुर में मेरे प्रिय मित्र एवं माननीय विधायक गोसाईंगंज श्री अभय सिंह जी ने विशाल जत्थे के साथ स्वागत अभिनंदन किया।”
राकेश प्रताप सिंह (UP Politics) अमेठी के गौरीगंज से अयोध्या धाम तक 108 किलोमीटर की यह पदयात्रा कर रहे हैं। आज वे अयोध्या के साकेत महाविद्यालय तक पदयात्रा करेंगे और वहीं विश्राम करेंगे। गुरुवार, 14 नवंबर को वे अपने समर्थकों और राम भक्तों के साथ रामलला के दर्शन करेंगे।
सपा के ये दोनों विधायक पहले भी बीजेपी के समर्थन में वोट डालने के कारण सुर्खियों में आ चुके हैं। राज्यसभा चुनाव के दौरान राकेश प्रताप सिंह और अभय सिंह ने बीजेपी के समर्थन में मतदान किया था, जिसके बाद लोकसभा चुनाव में भी वे बीजेपी के साथ खड़े दिखाई दिए।