राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Ambedkarnagar : सपा सांसद की बेटी और सीओ के बीच बहस का वीडियो वायरल, गाड़ी चेकिंग को लेकर हुआ बवाल

by | Nov 16, 2024 | अन्य, अपना यूपी, अयोध्या, आपका जिला, मुख्य खबरें, राजनीति

Ambedkarnagar : उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर में सपा सांसद लालजी वर्मा की बेटी छाया वर्मा और सीओ टांडा के बीच बहस का मामला सामने आया है। यह घटना उस समय हुई जब उपचुनाव के मद्देनजर पुलिस चेकिंग के दौरान सपा सांसद के करीबी लवकुश वर्मा की कार की तलाशी ली जा रही थी। इस दौरान छाया वर्मा ने पहुंचकर पुलिस की कार्रवाई का विरोध किया।

उपचुनाव की तैयारियों के तहत कटेहरी विधानसभा क्षेत्र में चेकिंग अभियान चल रहा है। इसी दौरान लवकुश वर्मा की कार को रोककर तलाशी ली गई। इस पर सपा सांसद की पुत्री छाया वर्मा वहां पहुंचीं और सीओ टांडा से तीखी बहस हुई। छाया वर्मा ने पुलिस पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा कि केवल उनकी गाड़ियों की तलाशी ली जा रही है, जबकि अन्य दलों की गाड़ियों को बिना जांच जाने दिया जा रहा है।

ये भी पढ़ें : Census in India : केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, नई जनगणना प्रणाली के साथ जनगणना की शुरू तैयारियां

ये भी देखें : Odisha में नहीं ‘Dana’ ने West Bengal में मचाई तबाही, Mamata सरकार पर BJP का हमला? Dainik Hint |

छाया ने बसपा की गाड़ी का उदाहरण देते हुए कहा कि उसे चेक नहीं किया गया। सीओ टांडा ने इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि सभी गाड़ियों की जांच की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि बसपा की गाड़ी की काली पन्नी हटाई गई और उसका चालान भी किया गया। पुलिस को जांच के दौरान कुछ संदिग्ध नंबर और यूपीआई से जुड़े खाते की जानकारी मिली है।

बताया जा रहा है कि यूपीआई के माध्यम से धनराशि का हस्तांतरण किया जा रहा था, जिसके कारण जांच की जा रही है। कटेहरी विधानसभा में उपचुनाव को लेकर माहौल गरमाया हुआ है। सपा सांसद लालजी वर्मा की पत्नी शोभावती वर्मा प्रत्याशी हैं। ऐसे में यह बहस चुनावी चर्चाओं और आरोप-प्रत्यारोपों का केंद्र बन गई है। यह घटना उपचुनाव के दौरान प्रशासन और राजनीतिक दलों के बीच बढ़ते तनाव को उजागर करती है।

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर