Noida : उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर (Noida) में रविवार रात पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। घटना सेक्टर-39 थाना क्षेत्र के दादरी रोड शशि चौक कट पर हुई जहां पुलिस चेकिंग कर रही थी। पुलिस ने मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्धों को रुकने का इशारा किया लेकिन वे नहीं रुके और भागने लगे। इसके बाद पुलिस ने उनका पीछा किया।
भागते हुए अपराधी अगाहपुर सेक्टर-49 की तरफ बढ़े और फिर सेक्टर-42 के जंगल में घुस गए। पीछा कर रही पुलिस टीम पर बदमाशों ने जानलेवा फायरिंग की जिसके जवाब में पुलिस ने आत्मरक्षा में फायरिंग की। इस कार्रवाई में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी जिससे वे घायल हो गए और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नूरजमाल शेख और राजकुमार विश्वास के रूप में हुई है। नूरजमाल पश्चिम बंगाल के वर्धमान का निवासी है और गुरुग्राम के डीएलएफ फेज-1 में रहता है। वहीं राजकुमार मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल का रहने वाला है और गुरुग्राम के डीएलएफ फेज-1 में ही रहता है। दोनों बदमाशों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ के बाद बदमाशों के पास से 0.315 बोर के दो तमंचे, दो जिंदा कारतूस, दो खोखे, 80 लाख रुपये की ज्वैलरी और 1.35 लाख रुपये नकद बरामद किए गए। घायल बदमाशों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अब उनके पूरे आपराधिक इतिहास और अन्य गतिविधियों की जानकारी जुटा रही है।