Vrindavan News : मंगलवार को वृंदावन में दर्शन के दौरान श्रद्धालुओं की तबीयत बिगड़ने की घटनाएँ सामने आईं। सबसे पहले जालंधर के रणधीर तलवार (72) की दुखद मृत्यु की खबर आई, जो अपनी पत्नी, बेटी रीना और दामाद संजय के साथ ठाकुर श्रीबांकेबिहारी मंदिर में दर्शन करने पहुंचे थे। शाम करीब 5.30 बजे जब वे प्रभु के दर्शन कर रहे थे, तब अचानक वे अचेत हो गए। उन्हें तुरंत एंबुलेंस से संयुक्त जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों के अनुसार, अस्पताल लाने तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी। कोतवाल रवि त्यागी ने बताया कि वृद्ध की मौत की सूचना मिली है, लेकिन फिलहाल कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने पर जांच की जाएगी और मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
दम घुटने से बुजुर्ग की मौत
इसके साथ ही श्रीबांकेबिहारी मंदिर में एक और घटना हुई, जब इंदौर की एक महिला, दीक्षा (36), दर्शन करने आईं और मंदिर के गेट नंबर एक पर अचानक बेहोश हो गईं। महिला को तत्काल सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के बाद उनकी हालत में सुधार हुआ। कोतवाल रवि त्यागी ने बताया कि महिला की स्थिति अब स्थिर है।
ये भी पढें : UP By-Election 2024 : यूपी में नौ सीटों पर मतदान जारी, अलीगढ़ में मतदाताओं की लंबी लाइन
ये भी देखें : Election Commission से सपा की मांग, बुर्का पहनकर मतदान करने वाली मुस्लिम महिलाओं की न हो चेकिंग
वहीं, बरसाना के राधारानी मंदिर में मंगलवार को एक घंटा देरी से पट खोले गए, जिसके कारण श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इस भीड़ के दबाव में दो महिला श्रद्धालुओं की तबीयत बिगड़ गई। इन महिलाओं को पुलिस कर्मियों ने तुरंत भीड़ से बाहर निकाला और खुली हवा में लिटाया। बाद में, उनके परिजन उन्हें लेकर घर वापस लौट गए। पुलिस ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है और सभी श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है।