Kanpur : उत्तर प्रदेश पुलिस सेवा के सीनियर अधिकारी और कानपुर (Kanpur) के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) मोहसिन खान पर आईआईटी कानपुर की एक छात्रा ने झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया है।
इस शिकायत पर कानपुर पुलिस ने मोहसिन खान के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया गया है, जिसकी अगुवाई एसीपी ट्रैफिक अर्चना करेंगी। जांच को निष्पक्ष बनाए रखने के लिए एसीपी मोहसिन खान को तुरंत प्रभाव से उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय, लखनऊ से संबद्ध कर दिया गया है।
इस प्रकरण पर डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने मीडिया को बताया कि आईआईटी की छात्रा की तहरीर पर कल्याणपुर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। डीसीपी ने यह भी स्पष्ट किया कि मामले की गहन और निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। एसआईटी को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि जांच किसी भी बाहरी दबाव से प्रभावित न हो और सही तथ्यों पर आधारित हो।