Unnao : उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां पुलिस ने एक फर्जी पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया है। यह व्यक्ति पुलिस की वर्दी पहनकर गाड़ियों को रोकता था और चालान के बहाने उनसे पैसे वसूलता था। पकड़ा गया आरोपी रायबरेली जिले के सरेनी के निवाजीखेड़ा का रहने वाला है और उन्नाव में किराए का कमरा लेकर रह रहा था।
आरोपी का असली नाम शिव बख्श है, लेकिन वह उन्नाव के बीघापुर कस्बे में करीब डेढ़ महीने से किराए पर रह रहा था। आरोप है कि शिव बख्श उर्फ रोहित सिंह ने पुलिस की वर्दी पहनकर गाड़ी चालकों से रुपये ऐंठने का काम किया। पुलिस ने उसके पास से पुलिस लिखी एक गाड़ी, उत्तर प्रदेश पुलिस का फर्जी आईडी कार्ड और 7300 रुपये नकद बरामद किए हैं।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसे वर्दी एक व्यक्ति ने दी थी और भरोसा दिलाया था कि उसकी नौकरी पुलिस में लगवा देगा। इसके लिए उसने उस व्यक्ति को 7.76 लाख रुपये दिए थे, लेकिन वह व्यक्ति वर्दी दिलाने के बाद गायब हो गया। आरोपी का कहना है कि वह उस व्यक्ति का नाम नहीं जानता, लेकिन उनसे राम मनोहर लोहिया अस्पताल, लखनऊ में मुलाकात हुई थी।
एडिशनल एसपी अखिलेश सिंह ने बताया कि बीघापुर कस्बे में पुलिस की वर्दी पहनकर गाड़ियों को रोकने की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार किया। शिव बख्श ने इंटर तक पढ़ाई की है और डेढ़ से दो महीने से बीघापुर में रह रहा था। उसके पास वर्दी कहां से आई और इस मामले में और कौन शामिल है, इसकी जांच जारी है। आरोपी को जेल भेज दिया गया है।