राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Kanpur : नशे की हालत में बाइक सवार को आठ किलोमीटर तक घसीटता रहा डंपर चालक, शव बुरी तरह क्षतिग्रस्त

by | Dec 12, 2024 | अपना यूपी, आपका जिला, कानपुर, ट्रेंडिंग

Kanpur : उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक डंपर चालक ने नशे की हालत में बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद आठ किलोमीटर तक घसीटा। हादसे के दौरान बाइक सवार और उसकी बाइक दोनों बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। घटना के बाद की तस्वीरों में बाइक के केवल टूटे हुए पुर्जे दिखाई दे रहे हैं, और बाइक सवार का पूरा शव भी बरामद नहीं किया जा सका। सड़क और डंपर के बीच घिसटने के कारण बाइक सवार का आधे से ज्यादा शरीर खत्म हो गया।

यह हादसा घाटमपुर थाना क्षेत्र के पतारा पुलिस चौकी के अंतर्गत हुआ। राहगीरों ने जब युवक को डंपर के नीचे घसीटते देखा, तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया, लेकिन चालक वहां से भागने में कामयाब रहा। पुलिस ने पीएनसी की क्रेन का इस्तेमाल करके डंपर में फंसी हुई बाइक और क्षत-विक्षत शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान और चालक की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

घटना तिलसड़ा मोड़ के पास हुई, जहां तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे के बाद युवक डंपर के नीचे फंस गया, और नशे में धुत चालक उसे कानपुर-सागर हाइवे पर आठ किलोमीटर तक घसीटता रहा। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने डंपर का पीछा किया, लेकिन चालक वीरपुर गांव के पास डंपर छोड़कर फरार हो गया। इस हादसे में युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

ये भी पढ़ें : UP Weather Update : ठंड ने पूरी तरह से यूपी में दे दी है दस्तक, शीतलहर को लेकर IMD ने किया अलर्ट जारी

ये भी देखें : Sudhanshu Trivedi का विपक्ष पर कटाक्ष, “Congress-India Alliance में पूरी तरह विश्वास खो चुकी है”

घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पांडे ने बताया कि शव और बाइक को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने बाइक की नंबर प्लेट से मालिक का पता लगाया, जो कानपुर के गोविंद नगर दबौली निवासी शुभम द्विवेदी के नाम पर पंजीकृत है। पुलिस ने मृतक के परिवार से संपर्क की कोशिश की और जानकारी गोविंद नगर पुलिस को दी। घटना के दौरान हाइवे पर चार किलोमीटर लंबा जाम लग गया, जिसे एक लेन चालू करके पुलिस ने बहाल कराया।

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर