राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Noida News : नोएडा विकास प्राधिकरण निलंबित ओएसडी के ठिकानों पर छापेमारी, मिला 16 करोड़ का घर और 60 लाख के गहने

by | Dec 15, 2024 | अपना यूपी, आपका जिला, गौतमबुद्धनगर, मुख्य खबरें

Noida News : उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में नोएडा विकास प्राधिकरण के निलंबित विशेष कार्य अधिकारी रवींद्र सिंह यादव के नोएडा और इटावा स्थित ठिकानों पर यूपी विजिलेंस ने 18 घंटे तक छापेमारी की। इस कार्रवाई में उनके नोएडा सेक्टर-47 स्थित 16 करोड़ के तीन मंजिला घर से 60 लाख रुपये के गहने और 2.5 लाख रुपये नकद बरामद हुए।

विजिलेंस टीम ने 14 दिसंबर को कोर्ट से सर्च वारंट लेकर यह छापेमारी की। रवींद्र यादव वर्तमान में आय से अधिक संपत्ति के मामले में निलंबित हैं। इस छापेमारी के दौरान विजिलेंस टीम को घर से पासपोर्ट और विदेशी यात्राओं से संबंधित जानकारी मिली, जिसकी जांच की जा रही है। टीम को उनके दो चार पहिया वाहन, छह बैंक खाते, पॉलिसियों और निवेश से जुड़े दस्तावेज भी मिले।

घर में मौजूद इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों और फर्नीचर की अनुमानित कीमत 37 लाख रुपये आंकी गई है। वहीं उनके इटावा स्थित स्कूल से जुड़े दस्तावेज भी बरामद हुए हैं। रवींद्र यादव पर आरोप है कि उन्होंने नोएडा प्राधिकरण में ओएसडी रहते हुए नियमों का उल्लंघन कर सरकारी जमीन का आवंटन निजी ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी को किया।

ये भी पढ़ें : Atul Subhash Suicide Case : अतुल सुभाष सुसाइड मामले में पुलिस ने निकिता सिंघानिया और उसके परिवार को किया गिरफ्तार

ये भी देखें : Tej Pratap Yadav ने Mahua Seat से चुनाव लड़ने का किया ऐलान तो फूट-फूटकर रोने लगे मौजूदा RJD MLA

उनके इटावा के जसवंतनगर स्थित एरिस्टोटल वर्ल्ड स्कूल की वर्तमान अनुमानित कीमत 15 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इस स्कूल में सेंट्रलाइज्ड एसी सिस्टम और आधुनिक फर्नीचर लगे हैं, जिनकी कीमत करीब 2 करोड़ रुपये है। स्कूल के मालिकाना हक से जुड़े दस्तावेज और 10 बसों के संचालन की जानकारी भी टीम को मिली है।

जांच के दौरान यह भी पता चला कि रवींद्र यादव ने एक दर्जन से अधिक जमीनें खरीदी हैं, जिनके दस्तावेज विजिलेंस टीम के हाथ लगे हैं। स्कूल और जमीन की संपत्ति का विस्तृत मूल्यांकन किया जा रहा है। रवींद्र यादव पर सीबीआई ने पहले भी नोएडा प्राधिकरण में विशेष कार्याधिकारी रहते हुए 9712 वर्ग मीटर सरकारी जमीन को नियम विरुद्ध ट्रांसफर करने का आरोप लगाया था।

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर