Mathura : मथुरा के थाना सदर बाजार पुलिस ने आर्मी कैंटीन से 1 करोड़ 83 लाख रुपये से अधिक की धोखाधड़ी के मामले में मुख्य आरोपी दीपक कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से 1 करोड़ 66 लाख 62 हजार रुपये की राशि बरामद की गई। इस मामले में पहले ही आरोपी के पिता, मां, पत्नी और भतीजे को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।
दीपक कुमार, जो आर्मी कैंटीन में नायक के पद पर कार्यरत था, ने कैंटीन से धोखाधड़ी कर अपने और अपनी पत्नी के बैंक खातों में 1 करोड़ 83 लाख रुपये ट्रांसफर किए थे। कैप्टन पंकज यादव ने इस संबंध में थाना सदर बाजार में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने जांच के बाद दीपक को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसकी पत्नी के खाते से पहले ही 17 लाख रुपये रिकवर किए जा चुके हैं।
ये भी देखें : Delhi में बांग्लादेशी घुसपैठियों पर कार्रवाई, हिरासत में लिए गए 175 बांग्लादेशी |
एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय (Mathura) ने बताया कि पुलिस ने सतर्कता से कार्रवाई करते हुए मामले में पूरी धनराशि बरामद कर ली है। अन्य आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। यह मामला सरकारी विभागों में पारदर्शिता और सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठाता है।
दीपक कुमार, जो रोहतक के लाल बहादुर शास्त्री नगर का निवासी है, मथुरा की 7001 ईएमई यूनिट की कैंटीन में बाबू के रूप में तैनात था। उसने सात अलग-अलग चेकों के जरिए लगभग दो करोड़ रुपये अपने और पत्नी मोनिका के खातों में ट्रांसफर किए। इनमें से एक चेक से 42 लाख, दूसरे से 50 लाख, और बाकी चेकों से 25-30 लाख रुपये ट्रांसफर किए गए थे।