UP News : उत्तर प्रदेश पुलिस अक्सर चर्चा में रहती है, चाहे वह अपराधियों पर एनकाउंटर हो या पुलिसकर्मियों के रिश्वत के वीडियो। लेकिन कानपुर जिले के कल्याणपुर थाने में सामने आया मामला एक गंभीर लापरवाही को उजागर करता है। यहां आपराधिक मुकदमों की नौ केस डायरी गायब हो गईं।
एडीसीपी वेस्ट की जांच में यह मामला सामने आया। इसके बाद संबंधित पुलिसकर्मियों को केस डायरी थाने में जमा करने के लिए कई बार नोटिस जारी किए गए, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। इस लापरवाही पर सात दरोगा समेत नौ पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। अब इन सभी मामलों की जांच नए सिरे से की जाएगी।
कल्याणपुर थाने के हेड मुहर्रिर प्रताप भान सिंह ने मुंशीयाने से नौ केस डायरी गायब होने के मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट में सात उपनिरीक्षकों और दो अन्य पुलिसकर्मियों को आरोपी बनाया गया। इस मामले की जांच उपनिरीक्षक रवि कुमार शर्मा को सौंपी गई है। पुलिस ने एक बार फिर केस डायरी जमा करने का अवसर देने के लिए संबंधित पुलिसकर्मियों को नोटिस जारी किया है।
ये भी पढ़ें : UP News : रिटायर हुए एसएन साबत को मिला नया दायित्व, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के बने अध्यक्ष
ये भी देखें : Rajya Sabha MP Sanjay Raut का बड़ी दावा, “2026 के बाद PM Modi कार्यकाल पूरा नहीं करेंगे”
अगर ऐसा नहीं हुआ, तो नए सिरे से सभी लंबित मामलों की जांच की जाएगी ताकि शीघ्र ही विवेचना पूरी हो सके। डीसीपी वेस्ट आरके सिंह ने कहा कि जहां तक पहले से विवेचना हुई है, वह ठीक है, लेकिन आगे की जांच नए सिरे से की जाएगी। फिलहाल सभी मामलों के लिए नया विवेचक नियुक्त किया जाएगा।
इससे लंबित मामलों की तेजी से जांच सुनिश्चित की जा सकेगी। इस मामले में जिन पुलिसकर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है, उनमें उपनिरीक्षक देवेंद्र कुमार, रामचंद्र दोहरे, चंद्रभान सिंह, नरेंद्र बहादुर सिंह, प्रेम बाबू गोयल, दिनेश कुमार सिंह, इम्तियाज अहमद, हेड कांस्टेबल बृजेश कुमार मिश्रा और हेड पेशी पुष्पेंद्र सिंह शामिल हैं।