राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Mahakumbh 2025 : कुछ ऐसी रहेगी प्रयागराज में कुंभ के दौरान सुरक्षा और आपातकाल सुविधाओं की व्यवस्था, डिप्टी सीएम ने दी जानकारी

by | Jan 9, 2025 | अपना यूपी, आपका जिला, प्रयागराज, मुख्य खबरें

Mahakumbh 2025 : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं। 13 जनवरी से शुरू होने वाले शाही स्नान के लिए देशभर से साधु-संत और श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचने लगे हैं। इन साधु-संतों का स्वागत ढोल-नगाड़ों से किया जा रहा है। प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं।

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने गुरुवार को महाकुंभ की सुरक्षा तैयारियों का ब्यौरा देते हुए बताया कि महाकुंभ में करोड़ों लोगों के आने की संभावना है, जिसके मद्देनजर 125 एंबुलेंस तैयार की गई हैं। इनमें 15 एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम (एएलएस) वाली एंबुलेंस शामिल हैं, जो आपातकालीन स्थिति में जीवनरक्षक सेवाएं प्रदान करेंगी।

डिप्टी सीएम ने बताया कि महाकुंभ के लिए 7 जल एंबुलेंस और एक एयर एंबुलेंस भी तैनात की जा रही हैं। इन जल एंबुलेंस में से एक को गुरुवार को तैनात किया गया, जबकि बाकी शुक्रवार तक सेवा में लगा दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि सरकार किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। खालिस्तानी धमकी पर उन्होंने इसे कोई बड़ी समस्या नहीं माना और कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने सुरक्षा की पूरी तैयारी कर ली है।

महाकुंभ में श्रद्धालुओं की यात्रा को सुविधाजनक और सुरक्षित बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। इस बीच, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधा।

ये भी पढ़ें : Tirupati Stampede : एकादशी दर्शन के दौरान तिरुपति मंदिर में मची भगदड़, 6 लोगों की मौत, 40 घायल

ये भी देखेें : Andhra Pradesh में संबोधन के दौरान PM Modi ने की CM Chandrababu Naidu की तारीफ, हंसने लगे CM Naidu

उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव के शासनकाल में 2013 के कुंभ मेले के दौरान भगदड़ मचने से श्रद्धालुओं की मौतें हुई थीं। वहीं, 2019 में आयोजित अर्धकुंभ के दौरान कोई भी दुर्भाग्यपूर्ण घटना नहीं घटी। मौर्या ने कहा कि इस बार महाकुंभ में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है, लेकिन सरकार ने सुरक्षा और व्यवस्था को प्राथमिकता दी है।

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर