Mahakumbh : महाकुंभ का आज पहला स्नान मकर संक्रांति पर आयोजित हुआ, जहां अब तक 2.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम तट पर गंगा में डुबकी लगाई। आस्था का यह विशाल सैलाब संगम पर उमड़ा हुआ है, और इस बार महाकुंभ (Mahakumbh) का भव्य और दिव्य रूप लोगों को आकर्षित कर रहा है।
साधु-संतों और बाबाओं की उपस्थिति ने भी श्रद्धालुओं का ध्यान खींचा है। इनमें से कई साधु-संत ऐसे हैं, जो कभी बड़ी कंपनियों में इंजीनियर, मॉडलिंग की दुनिया के सितारे या प्रतिष्ठित आईआईटी कॉलेजों के विद्यार्थी रह चुके हैं। इन्हीं में से एक हैं ‘गोरख बाबा,’ जिन्हें लोग ‘आईआईटियन बाबा’ के नाम से जानते हैं। हरियाणा के रहने वाले इनका असली नाम अभय सिंह है।
गोरख बाबा ने आईआईटी बॉम्बे से एयरोस्पेस और एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। उनकी कहानी बेहद दिलचस्प है। जब उनसे विज्ञान से अध्यात्म की ओर आने का कारण पूछा गया, तो उन्होंने कहा, “ज्ञान के पीछे चलते जाओ, चलते जाओ… कहां जाओगे। इससे बेहतर कुछ और हो ही नहीं सकता।”
ये भी देखें : Los Angeles की रहने वाली Sadhvi Bhagwati Saraswati ने बताया Mahakumbh का महत्व
गोरख बाबा ने बताया कि इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने फोटोग्राफी में करियर बनाने का निर्णय लिया। इस क्षेत्र में रुचि के चलते उन्होंने एक साल तक कोचिंग पढ़ाई, ताकि उसकी फीस का खर्च उठा सकें। इसके बाद उन्होंने बच्चों को फिजिक्स पढ़ाने का काम भी किया। उनका जीवन हमेशा से सीखने और नई चीजों की तलाश में बीता।
उन्होंने बताया कि ग्रेजुएशन के दौरान उनका झुकाव दर्शनशास्त्र और अध्यात्म की ओर था। जीवन में अर्थ खोजते-खोजते उन्होंने अंततः साधु जीवन को अपना लिया। अब गोरख बाबा सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं। उनकी कहानी जानने के लिए लोग उनके बारे में अधिक जानकारी जुटा रहे हैं।