Lucknow : लखनऊ के मलिहाबाद कोतवाली क्षेत्र के ईशापुर गांव में गुरुवार को मां-बेटी की निर्मम हत्या से सनसनी फैल गई। 24 वर्षीय महिला और सात साल की बच्ची की गला रेतकर हत्या कर दी गई। पुलिस को दोनों के शव उनके घर में खून से लथपथ हालत में मिले। सूचना मिलते ही पुलिस और उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे। आरोपी घटना के बाद से फरार है, और पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।
घटना के संबंध में बताया गया कि प्रकाश कनौजिया के घर का दरवाजा गुरुवार देर सुबह तक बंद था। पड़ोसियों ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। दरवाजा तोड़ने पर मां-बेटी के शव खून से लथपथ हालत में मिले। पुलिस का कहना है कि हत्या धारदार हथियार से की गई है। प्रारंभिक जांच में मामला आपसी रंजिश का लग रहा है।
ये भी देखें : Bihar के किसानों की बल्ले-बल्ले, Nitish Government ने कर दिया बड़ा ऐलान
पुलिस (Lucknow) ने घटनास्थल से कई महत्वपूर्ण सुराग जुटाए हैं। फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड मामले की जांच में जुटे हुए हैं। डीसीपी पश्चिम ने बताया कि हत्यारों की धरपकड़ के लिए विशेष टीमें बनाई गई हैं। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस आस-पास के लोगों से पूछताछ कर रही है ताकि घटना के पीछे की वजह का पता लगाया जा सके।