राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Meerut : एक ही परिवार की हुई पांच लोगों की हत्या के पीछे का कारण आया सामने, पुलिस ने सुलझाई गुत्थी

by | Jan 26, 2025 | अन्य, अपना यूपी, आपका जिला, क्राइम, ट्रेंडिंग

Meerut : मेरठ के सुहेल गार्डन में 9 जनवरी को हुए एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस दर्दनाक घटना के पीछे का कारण सामने आ गया है। आरोप है कि नईम ने सौतेले भाई, भाभी और तीन बच्चियों की बेरहमी से हत्या की। वारदात को अंजाम देने के बाद वह घर में ताला लगाकर फरार हो गया। हालांकि, पुलिस ने मुठभेड़ में 50 हजार के इनामी अपराधी नईम को मार गिराया।

पुलिस के अनुसार, नईम और उसके साथी सलमान ने सोते हुए परिवार पर हमला किया। पति-पत्नी के सिर पर वार कर उनकी हत्या की, जबकि तीन मासूम बच्चियों को गला दबाकर और सिर पर मारकर मौत के घाट उतारा। इनमें से दो बच्चियों के शव बेड में छिपा दिए गए। वारदात के बाद नईम और सलमान पूरी रात शवों के साथ घर में रहे और सुबह 5 बजे दिल्ली भाग गए।

ये भी पढ़ें : PM Modi : पीएम मोदी ने गणतंत्र दिवस के मौके पर देशवासियों को दी बधाई, लिखा- ‘हमारा संविधान, हमारी शक्ति’

ये भी देखें : Arvind Kejriwal पर Amit Shah का कटाक्ष, “भोले से चेहरे के साथ केजरीवाल जनता के सामने आ जाते हैं”

पुलिस ने बताया कि नईम पहले भी दिल्ली और महाराष्ट्र में तीन हत्याएं कर चुका था। वह हत्याओं के बाद भेष और नाम बदलकर अलग-अलग राज्यों में छिप जाता था। इस मामले में पुलिस की 8 टीमों ने 5 राज्यों में उसकी तलाश की। नईम को पकड़ने के लिए पुलिस को 20 साल तक प्रयास करना पड़ा।

एसएसपी ने हत्याकांड की वजह बताते हुए कहा कि नईम ने अपने सौतेले भाई मोइन से 6 लाख रुपये लिए थे और वह मोइन की प्रॉपर्टी हड़पना चाहता था। इस उद्देश्य से उसने यह खौफनाक कदम उठाया। 5 हत्याओं में तीन आरोपी शामिल थे। नईम मुठभेड़ में मारा गया, जबकि गिरफ्तार सलमान ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया।

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर