राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Lucknow : महाकुंभ में शामिल होने के लिए लखनऊ पहुंचे भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांग्चुक, सीएम योगी ने एयरपोर्ट पर किया स्वागत

by | Feb 4, 2025 | अपना यूपी, आपका जिला, प्रयागराज, मुख्य खबरें, लखनऊ, विदेश

Lucknow : भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांग्चुक सोमवार को लखनऊ पहुंचे, जहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। आधिकारिक बयान के अनुसार, सीएम योगी ने भूटान नरेश को गुलदस्ता भेंट कर उनकी कुशलक्षेम पूछी। भूटान नरेश ने भी मुख्यमंत्री का अभिवादन किया। आज वह प्रयागराज महाकुंभ में शामिल होने के लिए जाएंगे।

एयरपोर्ट पर कलाकारों ने भूटान नरेश के स्वागत में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिसे वांग्चुक ने सराहा और उनकी हौसलाअफजाई की। बयान के मुताबिक, मंगलवार को प्रयागराज पहुंचकर भूटान नरेश संगम पर पवित्र त्रिवेणी स्नान करेंगे और दर्शन-पूजन करेंगे। उनके इस दौरे को भारत और भूटान के संबंधों को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

ये भी पढ़ें : Union Budget : आइए जानते है कहां से आता है पैसा और कहां जाता है? कैसे कमाती है सरकार और कैसे करती है खर्च

ये भी देखें : Swati Maliwal का Kejriwal पर तंज, “उन्होंने अपने बयान से 2 राज्यों में लड़ाई करवाने की कोशिश की है”

लखनऊ एयरपोर्ट पर भूटान नरेश का स्वागत करने वालों में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, महापौर सुषमा खर्कवाल, प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद, पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार और लखनऊ के जिलाधिकारी विशाख जी शामिल थे। इसके बाद वांग्चुक उत्तर प्रदेश के राजभवन पहुंचे, जहां राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका औपचारिक स्वागत किया और उनकी मेजबानी की।

राजभवन में भूटान के राजा ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। उनके सम्मान में राजभवन में एक विशेष रात्रिभोज का आयोजन किया गया, जिसमें भूटान के प्रतिनिधिमंडल के साथ-साथ भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारी एवं विशिष्ट अतिथि शामिल हुए। इस अवसर पर भारत-भूटान के सांस्कृतिक और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर विस्तृत चर्चा हुई।

बयान के अनुसार, भूटान नरेश की यह यात्रा दोनों देशों के बीच मित्रता और सांस्कृतिक संबंधों को और प्रगाढ़ बनाएगी। इससे पहले, दिसंबर 2024 में भूटान के राजा और रानी ने नई दिल्ली का दौरा किया था। मार्च 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भूटान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ ड्रुक ग्यालपो’ से सम्मानित किया गया था, जो अब तक किसी विदेशी नेता को दिया गया सबसे प्रतिष्ठित सम्मान है।

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर