Noida News : दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में कई प्रसिद्ध स्कूलों को धमकी भरे ई-मेल मिले हैं, जिनमें स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इनमें हेरिटेज स्कूल और मयूर स्कूल का नाम शामिल है। ई-मेल मिलने के बाद स्कूल प्रशासन ने पेरेंट्स को इमरजेंसी कॉल कर बच्चों को घर भेजने की व्यवस्था की। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालात को संभालने में जुट गई।
इससे पहले, दिसंबर 2024 में नोएडा के सेक्टर 126 स्थित लोटस वैली इंटरनेशनल स्कूल को भी देर रात 12 बजे इसी तरह की धमकी भरा ई-मेल मिला था। सुबह जब स्कूल की प्रधानाचार्य ने मेल चेक किया, तो उसमें बम से उड़ाने की धमकी लिखी थी। इस मेल को पढ़कर वह घबरा गईं और तुरंत स्कूल स्टाफ को इसकी जानकारी दी। इसके बाद स्कूल प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी।
ये भी पढ़ें : Mahakumbh 2025 : भूटान के नरेश संगम में करेंगे स्नान, सीएम योगी भी होंगे मौजूद
ये भी देखें : Yamuna सफाई पर घिरे Arvind Kejriwal; Swati Maliwal ने किया घर के बाहर प्रदर्शन
स्कूल प्रशासन ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी बच्चों (Noida News) को घर भेजने का निर्णय लिया। जो वाहन बच्चों को स्कूल लेकर जा रहे थे, उन्हें रास्ते से ही वापस भेज दिया गया। स्कूल को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया और पुलिस ने जांच शुरू कर दी। मौके पर करीब दो घंटे तक सर्च ऑपरेशन चला, लेकिन जांच में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।