खबर

नागपुर के बाद ‘किंग खान’ के साथ UP पुलिस भी हुई जवान, ड्राइवरों को पोस्टर शेयर कर दिया अनोखा ज्ञान

by | Sep 11, 2023 | अपना यूपी, बड़ी खबर

पुलिस ने पोस्टर के जरिए उन लोगों को हेलमेट पहनकर टू व्हलीर वाहन चलाने की सलाह दी है। उत्तर प्रदेश पुलिस ने ऐसे लोगों को समझान की कोशिश की है कि जब भी टू व्हीलर गाड़ी चलाए उस समय हेलमेट जरुर पहनें।

किंग खान की फिल्म ‘जवान’ का जादू  भारत की जनता पर सिर चढ़कर बोल रहा है।शाहरुख खान की फिल्म का क्रेस हर उम्र के लोगों पर देखने को मिल रहा है। इस फिल्म की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि इसने कमाई के मामले में पिछली सभी फिल्मों के रिकॉर्ड को पछाड़ दिए है।

यह फिल्म साउथ के जाने-माने निर्देशक एटली कुमान की डायरेक्शन में बनी फिल्म जवान का जादू पुलिस विभाग पर भी ऐसा छाया हुआ है। कि नागपुर की पुलिस ने इस मूवी का पोस्टर को अपनी कार्य प्रणाली का हिस्सा बना लिया है। जिसके बाद उत्तर प्रदेश की पुलिस ने जवान फिल्म का पोस्टर जरिए ट्विटर पर पोस्ट कर लोगों के हेलमेट पहनने की सलाह दी है।

 

जवान हो या बुढ़े, सभी पहने हेलमेट

 

उत्तर प्रदेश पुलिस में  हेलमेट न पहनने की वजह से होने वाले एक्सीड़ेट से निजात पाने के लिए पुलिस ने हेलमेट पहनने की सहाल दी। पुलिस ने जवान फिल्म के प्रसिद्ध पोस्टर (जिसमें शाहरुख शान के चेहरे पर बैंडेज बंधी हैं) को शेयर कर लिखा कि जवान हो या बूढ़े, टू व्हीलर पर बैठने से पहले हेलमेट कभी न भूलें। पुलिस ने पोस्टर के जरिए उन लोगों को हेलमेट पहनकर टू व्हलीर वाहन चलाने की सलाह दी है। उत्तर प्रदेश पुलिस ने ऐसे लोगों को समझान की कोशिश की है कि जब भी टू व्हीलर गाड़ी चलाए उस समय हेलमेट जरुर पहनें।

 

नागपुल पुलिस ने भी किया पोस्टर का इस्तेमाल

 

आपको बता दें कि किंग खान की फिल्म जवान फिल्म का पोस्टर अलग-अलग 5 पोस्टर ट्विटर पर पोस्ट कर चुके है। नागपुर पुलिस ने पोस्टर के जरिए लोगों को बताया था कि आप लोग इस तरह से अपने अलग-अलग सोशल मीडिया हैंडल के लिए पासवर्ड भी अलग-अलग बनाए। अगर आप ऐसा करते है तो कोई भी आपके फ्रॉड सामने टिक नहीं पाएगा।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर