राजस्थान के CM अशोक गहलोत ने बड़ा सियासी दाव खेलते हुए, प्रदेश में तीन नए जिले बनाने की घोषणा कर दी है. बता दे, आज (शुक्रवार) को CM अशोक गहलोत ने ‘गो’ सेवा सम्मेलन में सुजानगढ़, मालपुरा और कुचामन को नया जिला बनाने का एलान किया है. तीनों नए जिले बनने के बाद राजस्थान में अब जिलों की संख्या 53 हो जाएगी, चुनाव के लिहाज से आचार संहिंता लगने से पहले हुई इस घोषणा को महत्वपूर्ण माना जा रहा है. जानकारी के अनुसार, आशोक गहलोत का कहना है कि, रामलुभाया कमेटी को ये तीन नए जिले बनाने का प्रस्ताव भेजा गया है, बाकी क्षेत्रों से आई हुई मांगों के बारे में भी परीक्षण करवाए जायेंगे, गौरतलब है कि, मुख्यमंत्री गहलोत ने इसी साल राजस्थान में 19 नए जिले बनाए हैं, CM ने बजट में 19 जिले बनाने की घोषणा की थी, जिसमें डीडवाना-कुचामन को भी नया जिला बनाया गया था.
डीडवाना-कुचामन पहले नागौर जिले में था
जनकारी के मुताबिक़, कुछ महीनों में ही डीडवाना-कुचामन जिले को दो भागों में बांट दिया गया. बता दें, डीडवाना-कुचामन पहले नागौर जिले में आता था. अब राजस्थान 50 जिलों के साथ देश का तीसरा सबसे ज्यादा जिलों वाला राज्य बन गया है, लेकिन चुनाव से पहले कई और नए जिले और संभाग बनाए जाने के कयास हैं. बता दें, खुद मुख्यमंत्री ने भी इसके संकेत दे चुके हैं,
सरकार जल्द ही और नए जिलों की घोषणा कर सकती है
नए जिलों के लिए गठित रामलुभाया कमेटी का कार्यकाल 6 महीने के लिए और बढ़ा दिया गया है, इस कमेटी के पास फिलहाल 32 शहरों को जिला बनाने के प्रस्ताव आ चुके हैं, जिनका पिछले डेढ़ महीने से परीक्षण किया जा रहा था, फ़िलहाल इनमें से 8 से 10 शहरों को जिला बनाने योग्य माना जा रहा है. कई क्षेत्रों की फाइलें खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधायकों, मंत्रियों और आम जनता की मांग पर कमेटी के पास भिजवाई है, सूत्रों की मानें, तो सरकार जल्द ही और नए जिलों की घोषणा कर सकती है.