हमास ने बीते शनिवार (7 अक्टूबर) को इजरायल के ऊपर 5000 रॉकेट्स के के साथ हमला कर दिया. जिसकी वजह से इजराइल और फलस्तीन समर्थक हमास के बीच अब जंग की शुरुआत हो चुकी है. जानकारी के मुताबिक़, इजराइल लगातार ‘गाजा पट्टी’ में हमास के ठिकानों पर हमला कर रहा है, गाजा पट्टी के लोगों को शेल्टर होम में चले जाने के लिए कहा गया है, ताकि एयरस्ट्राइक के दौरान लोग एयरस्ट्राइक की चपेट में नहीं आ पाएं.
जानकारी के अनुसार, हमास के मिसाइल और जमीनी हमलों के चलते अभी तक इजराइल में 300 सौ लोगों की मौत हो गई है और घायलों का आंकड़ा 1500 के पार जा चुका है. बता दें, गाजा में हुए इजराइली हमलों में जान गंवाने वाले फलस्तीनियों की संख्या 232 है और 1700 लोगों के घायल होने की ख़बर है. इजराइल की नौसेना देश के दक्षिणी इलाके जिकिम बीच में होने वाले हमले को नाकामयाब किया है. जानकारी के मुताबिक़, इजराइल डिफेंस फोर्स ने बताया है कि, नौसेना ने हमास के सात लड़ाकों को टारगेट किया और उन पर हमला किया है, जिसके बाद वह जिकिम बीच से भाग गए.
इजराइल की बमबारी आज भी जारी
जानकारी के अनुसार, अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, गाजा पट्टी पर इजराइल की बमबारी आज (रविवार) भी जारी है. मिली जानकारी के अनुसार, अल जजीरा के रिपोर्टर के मुताबिक़, बताया कि गाजा सिटी के ऊपर हवाई हमलों की आवाजें आती रही हैं और वर्तमान में हुई एयरस्ट्राइक में कितने लोगों की जान गई है इसकी जानकारी नहीं है. बता दें, इजराइल ने गाजा पट्टी में रहने वाले लोगों से कहा है कि, वे अपने घरों को छोड़कर किसी सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं. यहाँ इजराइल हमास के ठिकानों को निशाना बना रहा है. जानकारी के मुताबिक़, ज्यादातर लोग संयुक्त राष्ट्र के बनाए स्कूलों में छिप कर अपना बचाव कर रहे हैं.
हमले में इजराइली कमांडर की भी मौत
जानकारी के अनुसार, इजराइली सेना ने बताया कि, हमास के हमले में एक इजराइली कमांडर की भी मौत हुई है और केरेम शाहलोम इलाके में हमास के चरमपंथियों के साथ मुठभेड़ में कर्नल जोनाथन स्टीनबर्ग की मौत हो गई है. वहीँ हमास ने दावा किया है कि, उसने दर्जनों इजराइलियों को बंधक नहीं बनाया है, बल्कि उनकी संख्या और कई गुना ज्यादा है. जानकारी के अनुसार, हमास के मिलिट्री विंग के प्रवक्ता का कहना है कि, जितने भी इजराइलियों को पकड़ा गया है उन्हें गाजा पट्टी के अलग-अलग इलाकों में बंधक बनाकर रखा गया है.
राजधानी तेल-अवीव जाने वाली दर्जनों फ्लाइट्स कैंसिल
इजराइल और हमास के बीच चल रही इस लड़ाई की वजह से राजधानी तेल-अवीव जाने वाली दर्जनों फ्लाइट्स कैंसिल हुई हैं. साथ हीं अमेरिकन एयरलाइंस, एयर फ्रांस, लुफ्तांशा, अमीरात, रायनएयर और एगेन एयरलाइंस ने तेल-अवीव उड़ान नहीं भरने का फैसला किया है. जानकारी के मुताबिक़, अमेरिका के विदेश मंत्री ‘एंटनी ब्लिंकन’ ने फलस्तीन के राष्ट्रपति ‘महमूद अब्बास’ से बात की है और वेस्ट बैंक में शांति और स्थिरता की बात कही है. बता दें, ब्लिंकन ने महमूद को बताया है कि, वो हमास के जरिए इजराइल पर किए गए हमले की निंदा करते हैं.
सड़कों पर पसरा सन्नाटा
फिलहाल तेल-अवीव के सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है, सरकार के ऊपर सुरक्षा सुनिश्चित करने का दबाव है. ज्यादातर लोगों ने हमास के हमले के बाद शेल्टर होम में शरण ली है और कुछ लोग डर के मारे अपने अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं. बच्चों के लिए संयुक्त राष्ट्र की संस्था UNICEF ने कहा है कि, वह इजराइल और फलस्तीन के बच्चों के लिए काफी चिंतित है और अभी बच्चों की सुरक्षा के हालातों पर नजर रख रहे हैं.