खबर

बिहार सरकार ने जारी किया जनगणना कि रिपोर्ट का डेटा, जानिए कौन सी जाति की कितनी है आबादी

by | Oct 2, 2023 | बड़ी खबर, मुख्य खबरें, राजनीति

बिहार में हुई जातिगत आधारित जनगणना की रिपोर्ट सोमवार यानि कि आज (02 अक्टूबर) को जारी कर दी गई है. जानकारी के मुताबिक़, गांधी जयंती के मौके पर बिहार के अपर मुख्य सचिव विवेक सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के द्वारा जाति आधारित गणना की रिपोर्ट जारी की है. बता दें, जाति आधारित गणना को लेकर बिहार में बीते दिनों खूब बवाल भी मचा था और मामला हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया था. मिली जानकारी के मुताबिक़, बिहार में हुई जाति आधारित गणना की रिपोर्ट के अनुसार, प्रदेश में पिछड़े वर्गों कि संख्या 27.13% है, अत्यंत पिछड़ा वर्ग 36.01 प्रतिशत और सामान्य वर्ग 15.52% है. बता दें, बिहार की कुल आबादी 13 करोड़ से अधिक है.

प्रस्ताव को सर्वसम्मति से किया गया था पारित

जानकारी के अनुसार, अपर मुख्य सचिव विवेक सिंह का कहना है कि, एक जून 2022 को सर्वदलीय बैठक में जाति आधारित गणना कराने के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित किया गया था. जिसके बाद दो जून 2022 को, राज्य मंत्री परिषद द्वारा दिए गए निर्णय के आधार पर राज्य में जाति आधारित गणना को दो चरणों में संपन्न करने का निर्णय लिया गया था. बात दें, फरवरी 2023 तक इस जनगणना को संपन्न करने का निर्णय दिया गया था.

कितनी है अब बिहार की आबादी?

बिहार के अपर मुख्य सचिव विवेक सिंह का कहना है कि, न्याय के साथ विकास के सिद्धांत पर राज्य सरकार ने राज्य के सभी धर्म एवं जातियों की गणना को संपन्न कराया है और बिहार राज्य में हुई गणना के अनुसार, पूरे बिहार की जनसंख्या 13 करोड़ 7 लाख 25 हजार 310 है. जिसमें बिहार के बाहर में रहने वालों की संख्या 53 लाख 72 हजार 22 है बताई गई है. बता दें, बिहार की कुल जनसंख्या 12 करोड़ 53 लाख 53 हजार 288 है गिनी गई है.

कितने पुरुष और कितनी महिलाएं ?

बिहार कि कुल आबादी में पुरुषों की कुल संख्या 6 करोड़ 41 लाख 31 हजार 990 है और महिलाओं की संख्या 6 करोड़ 11 लाख 38 हजार 460 है. अन्य की संख्या कि बात करें तो उनकी संख्या 82 हजार 836 पाई गई है. बता दें, गणना के अनुसार 1000 पुरुषों पर 953 महिलाएं पाई गई हैं. जिसमें पूरे बिहार में कुल दो करोड़ 83 लाख 44 हजार 107 परिवार सर्वेक्षित किया गया है.

बिहार में सबसे अधिक हिंदुओं की संख्या

जानकरी के मुताबिक़, इस जनगणना की रिपोर्ट के अनुसार, बिहार में सबसे अधिक हिंदुओं की संख्या है पाई गई है, जिसकी संख्या 10 करोड़ 71 लाख 92 हजार 958 है. वहीं मुस्लिम समुदाय कि बात करें तो, बिहार में इस समुदाय की संख्या 2 करोड़ 31 लाख 49 हजार 925 है. ईसाई की बात कि जाए तो इनकी संख्या 75238 है और सिख समुदाय की संख्या 14753, बौद्ध धर्म की संख्या 111201 और जैन की संख्या 12523 है.

क्या थी जनगणना करने कि वजह ?

जानकारी के अनुसार, बिहार सरकार की ओर से राज्य में जातियों की संख्या और उनकी आर्थिक स्थिति का पता लगाने के लिए जाति जनगणना कराई गई थी. बता दें, सरकार का कहना है कि, इससे आरक्षण के लिए प्रावधान करने और विभिन्न योजनाओं के समुचित क्रियान्वयन में बहुत मदद मिलेगी.

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर