खबर

Akhilesh Yadav: ‘तानाशाही ऊपर से नीचे आती है’ बरेली में युवक को SDM ऑफिस में मुर्गा बनाए जाने के वीडियो पर अखिलेश यादव का तंज

by | Sep 16, 2023 | अपना यूपी, बड़ी खबर

जैसे ही ये चौंकाने वाले अमानवीय वीडियो सामने आया, हर तरफ SDM की दादागीरी को लेकर उसकी आलोचना होने लगी। लेकिन अब इस मामले पर पर समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया भी आ गई है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल एक हालिया वीडियो में उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में स्थित मीरगंज तहसील के कार्यालय में एक असामान्य दृश्य सामने आया था। वीडियो में एक परेशान फरियादी युवक को SDM के सामने देखा गया, इस वीडियो के वायरल होने के पीछे वजह ये थी कि वो लड़का SDM के सामने ही मुर्गा बना हुआ था। युवक के कथित आरोपों के अनुसार SDM उदित पवार नायके ने उसे मुर्गा बनने को कहा था। जैसे ही ये चौंकाने वाले अमानवीय वीडियो सामने आया, हर तरफ SDM की दादागीरी को लेकर उसकी आलोचना होने लगी। लेकिन अब इस मामले पर पर समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया भी आ गई है।

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स‘ पर एक कैप्शन के साथ इस घटना का वीडियो साझा किया, उन्होंने लिखा,

”तथ्य:

ये है उप्र में एकाधिकारी शासन के अंतर्गत निरंकुश नौकरशाही का असली चेहरा और उप्र के कमज़ोर-निर्बल लोगों के ऊपर किये जा रहे आधिकारिक-सरकारी अत्याचार की एक सच्ची तस्वीर।

सिद्धांत: तानाशाही ऊपर से नीचे आती है और देश की राजधानी से प्रदेश की राजधानी होते हुए अधिकारियों के भी व्यवहार का हिस्सा बन जाती है।

अपेक्षा: सरकार स्वत: संज्ञान लेकर अधिकारी को निलंबित करके जाँच बैठाए या फिर न्यायलय इसका स्वत: संज्ञान ले।

चेतावनी: अधिकारी को किसी फ़रियादी को मुर्ग़ा बनाने से पहले उसके पहने ‘रंग’ पर तो ध्यान देना चाहिए था कहीं भाजपा सरकार ‘रंग विशेष’ का अपमान करने पर यह ‘अति विशिष्ट दंडात्मक शारीरिक मुद्रा’ अधिकारी से ही न बनवा दे।

ये भी पढ़ें.. 

Lucknow: जब अयोध्या से लौट रही थी महिला कांस्टेबल, तब ट्रेन में क्या-क्या हुआ, होश में आने पर दी पूरी जानकारी

Greater Noida Lift Accident: ग्रेटर नोएडा लिफ्ट हादसे में मरने वालों की संख्या पहुंची 8, एक की हालत गंभीर

वीडियो के व्यापक प्रसार के बाद, बरेली के जिला मजिस्ट्रेट ने तुरंत SDM उदित पवार नायके को मीरगंज तहसील में उनके कर्तव्यों से मुक्त कर दिया। जिला प्राधिकार ने नायके को मुख्य मुख्यालय में रिपोर्ट करने का निर्देश दिया है। इस घटना से बरेली से लेकर प्रदेश की राजधानी लखनऊ तक हर कोई हैरान है। खबर तो ये भी है कि SDM को इस घटना का आरोपी मानते हुए उन्हें ट्रान्सफर भी कर दिया गया है..

 

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर