खबर

देवरिया हत्याकांड में 77 के खिलाफ FIR, सीएम ने घायल बच्चे का जाना हाल..

by | Oct 3, 2023 | अपना यूपी, क्राइम, बड़ी खबर

देवरिया हत्याकांड के बाद जिले में मातम पसरा हुआ है. बता दें, बीते 2 अक्तूबर की सुबह हमलावरों ने एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी थी. यह वारदात रुद्रपुर कोतवाली के फतेहपुर गांव की है. जानकारी के मुताबिक़, पुलिस ने सत्यप्रकाश दुबे की बेटी शोभिता के FIR पर 27 नामजद और 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या, जानलेवा हमला और मारपीट जैसी विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है और गांव में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.  FIR के अनुसार, शोभिता ने बताया है कि, मेरे चाचा प्रकाश दुबे का साल 2014 में अपहरण करके प्रेम प्रकाश यादव ने अपने नाम हमारा सारा खेत लिखवा लिया था. जब इसकी जानकारी मेरे पिता सत्यप्रकाश दुबे को हुई तो उन्होंने न्यायालय में मुकदमा करवा दिया. ये केस अभी भी चल रहा है और उसी रंजिश को लेकर हमारे घर पर हमला किया.

देवरिया हत्याकांड में मुकदमा दर्ज

रिपोर्ट के मुताबिक, लाठी-डंडों, बंदूक और हथियारों से लैस दर्जनों की संख्या में हमलावरों ने गाली गलौज करते हुए सत्यप्रकाश दुबे के घर पर चढ़ाई की कोशिश की थी. शोभिता ने बताया कि, पिता ने घर का दरवाजा बंद कर दिया था, लेकिन हमलावरों ने बंद दरवाजा तोड़कर घर में घुस आए और पिता सत्यप्रकाश दुबे, मात किरन देवी, भाई दीपेश उर्फ गांधी और बहन शलोनी और स्वजेल उर्फ नंदिनी कि हत्या कर दिया. हमले में छोटा भाई प्रजेश उर्फ अनमोल बुरी तरह से घायल हो गया. घायल भाई का अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

CM योगी ने जाना घायल का हाल

मुख्यमंत्री योगी आदित्यना ने अस्पताल में इलाजरत बच्चे का हालचाल जाना और डॉक्टरों ने मुख्यमंत्री को बच्चे की स्थिति की जानकारी दी. घटना का कारण पुरानी रंजिश बताया जा रहा है. सोमवार को दोबारा दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए थे. घटना में पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम चंद्र यादव की भी मौत हो गई है. फ़िलहाल गांव में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. अप्रिय घटना से निपटने के लिए भारी फोर्स मौजूद है. मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस हमलावरों की धर पकड़ में जुट गई है और लोगों से पूछताछ कर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं.

यह भी देखें : सद्दाम से मिले अहम सुराग गुड्डू बमबाज का देंगे पता, पुलिस की तलाश में इन गुर्गों पर है खास नजर

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर