खबर

Noida: अपराधियों के ऊपर शिकंजा कसने में गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरेट प्रदेश में सबसे अव्वल

by | Oct 8, 2023 | अपना यूपी, गौतमबुद्धनगर, बड़ी खबर

गौतमबुद्ध नगर। शासन की प्राथमिकताओं में से अपराधियों को सजा दिलाना है। इसके क्रम में एक जुलाई से लेकर सात अक्तूबर तक प्रभावी पैरवी कर गौतम बुद्ध नगर में 426 केस में दोषियों को सजा दिलाई गई। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने तीनों जोन में अभियोजन मॉनिटरिंग सेल की स्थापना कर माफिया, दुष्कर्म व अन्य अपराध के देशों से दोषियों को सजा दिलाई। एक जुलाई से प्रदेश के सभी जिलों में डीजीपी के निर्देश पर ऑपरेशन कन्विक्शन चलाया गया। ऑपरेशन के तहत शासन के चिन्हित माफिया, सनसनीखेज अपराध, पॉक्सो एक्ट के तहत विशिष्ठ मामलों में आरोपियों को सजा दिलाने के लिए प्रभावी पैरवी की गई।

गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर प्रत्येक जोन में जोनल पुलिस उपायुक्त के अधीन एक अभियोजन/ मॉनिटरिंग सेल की स्थापना की गई जो अपने जोन के अन्तर्गत समस्त अभियोगों की पैरवी के लिए उत्तरदायी बनाया गया। थानास्तर पर प्रत्येक थाने में अभियोजन सेल का गठन किया गया जो प्रतिदिन गवाहों की उपस्थित, गवाहों के ब्यान कराये जाने हेतु उत्तरदायी बनाया गया।\

अब तक कुल 426 मुकदमों में अपराधियों को सजा दिलायी

उपरोक्त विशेष गठन के पश्चात स्थानीय पुलिस/पब्लिक के गवाहों की शत-प्रतिशत उपस्थिति न्यायालय में सुनिश्चित की गई। जिसके परिणाम स्वरुप जनपद गौतम बुद्ध नगर में एक जूलाई अब तक कुल 426 मुकदमों में अपराधियों को सजा दिलायी जा चुकी है । जिसमें शासन के चिन्हित माफिया, सनसनीखेज अपराध, पाक्सो एक्ट के तहत विशिष्ठ मामलों के आरोपीयों को सजा दिलायी गई ।

ये भी पढ़ें.. 

 इजराइल के खिलाफ तीसरे इंतिफादा की शुरुआत! 5000 रॉकेट दागे, यहूदियों को कैद किया..

सजा से सम्बन्धित समस्त विवरण को ऑपरेशन कन्विक्शन पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है । प्रदेश के समस्त जनपदों में ऑपरेशन कन्विक्शन के मामले में जनपद गौतमबुद्धनगर को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। गौतम बुद्ध नगर पुलिस की नजर हमेशा अपराधियों पर बनी रहती है, किसी भी तरह से अपराधी यहां अपराध करके खुले में नहीं घूम सकते हैं.. इसी के चलते बीते कुछ समय से अपराध पर यहां रोक भी लगी है..

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर