खबर

Liquor Case: संजय सिंह से कैसे मिले शराब व्यापारी, ED ने किया चार्जशीट में खुलासा, जानिए क्या थी शर्त..

by | Oct 5, 2023 | क्राइम, बड़ी खबर, मुख्य खबरें, राजनीति

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद ‘संजय सिंह’ को बीते बुधवार (4 अक्टूबर 2023) को प्रवर्तन निदेशालय (ED) की एक टीम ने शाम को ‘दिल्ली शराब नीति’ घोटाला मामले में गिरफ्तार कर लिया था. बता दें, इससे पहले ED अधिकारियों ने उनके आवास पर छापा मारने की कार्रवाई की थी, घंटों गहन पूछताछ के बाद संजय सिंह की गिरफ्तारी हो गई, जानकारी के अनुसार, आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस कार्रवाई को बदले की कार्रवाई बताते हुए आलोचना की.

जानकारी के मुताबिक़, ED ने अपनी चार्जशीट में ‘संजय सिंह’ पर गंभीर आरोप लगाए हैं, बता दें, ईडी की चार्जशीट के मुताबिक, शराब व्यापारी ‘अमित अरोडा’ और ‘दिनेश अरोड़ा’ की मुलाकात 2020 में ‘संजय सिंह’ के घर पर हुई थी. दोनों संजय सिंह के घर पहुंचे थे और वहां दिनेश अरोड़ा ने अमित अरोड़ा को विवेक त्यागी से मिलवाया था.

किसने फिक्स कराई थी मीटिंग?

मिली जानकारी के अनुसार, चार्जशीट में विवेक त्यागी को मनीष सिसोदिया और संजय सिंह का करीबी बता गया है. मीटिंग मे संजय सिंह समेत दिनेश अरोड़ा और अमित अरोड़ा, सर्वेश मिश्रा, अजीत त्यागी और विवेक त्यागी शामिल थे. इस मीटिंग में अमित अरोड़ा के शराब व्यापार पर दोनों अधिकारियों के बिजनेस पर चर्चा हुई थी.

 क्या थी संजय सिंह की शर्त?

जानकारी के अनुसार, आरोप है कि, इस मीटिंग में संजय सिंह ने शर्त रखी थी की “अगर अमित अरोड़ा उनके कुछ खास लोगों को शराब के बिजनेस में घुसा ले, तो वो उसे मनीष सिसोदिया से मिलवा सकते हैं.” बता दें, इस बात पर सहमित होने के बाद ‘संजय सिंह’ ने अमित अरोड़ा की मुलाकात मनीष सिसोदिया से करवाई थी. वहां पर दोनों पक्षों ने एक डॉक्यूमेंट तैयार करने की बात की और फिर दोनों पक्षों ने अपने लाभ की बातें शेयर की भी बात की.

यह भी देखें : PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री आज राजस्थान और मध्य्प्रदेश दौरे पर, कई परियोजनाओं के तहत करेंगे उद्घाटन

 

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर