खबर

Sangeet Som: ‘मिनी पाकिस्तान बन जाएगा पश्चिमी यूपी.. संजीव बालियान के बयान पर भड़के भाजपा के फायरब्रांड नेता संगीत सोम

by | Oct 3, 2023 | अपना यूपी, बड़ी खबर, राजनीति | 0 comments

लखनऊ। पश्चिमी यूपी में इस समय सियासी हवा बेहद तेज बह रही है, एक तरफ बीजेपी सांसद संजीव बालियान ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश को एक अलग राज्य बनाने के लिए राग छेड़ दिया है तो वहीँ उनके बयान पर भी खूब सियासत हो रही है.. विपक्ष उनको इस डिमांड को लेकर सवालों के घेरे में लेने के प्रयास में पूरी तरह से कमर कस के जुट चुका है..

लेकिन कमाल की बात ये है कि भारतीय जनता के ही फायरब्रांड नेता के तौर पर पहचान बना चुके, संगीत सोम ने उनकी इस मांग का बिलकुल भी समर्थन नहीं किया है, संगीत सोम इस इस मांग को निरर्थक करार देते हुए यहां तक कहा कि यदि पश्चिमी यूपी को अलग राज्य बनाया जाता है तो ये मिनी पाकिस्तान बन जाएगा..  इसके आलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हिंदू वर्ग को लेकर भी चिंता जाहिर की। सोम ने कहा कि यदि गलती से भी ऐसा हुआ तो पश्चिमी यूपी के हिंदू अल्पसंख्यक बनकर रह जाएँगे।

जिस हिसाब से उनकी आबादी बढ़ रही है..

इसके साथ ही उन्होंने दूसरे समुदाय पर अप्रत्यक्ष रूप से टिप्पणी करते हुए कहा कि जिस हिसाब से उनकी आबादी बढ़ रही है, फिर बस वही नजर आएंगे, संगीत सोम ने कहा कि केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के बयान से में बिल्कुल भी इत्तेफाक नहीं रखता हूं, इसका खुलकर विरोध करता हूं, सोम ने ये भी कहा कि संजीव बालियान ने जो बयान दिया है वो उन्हें नहीं देना चाहिए था, वो पार्टी के प्रवक्ता नहीं हैं, उनके अपने निजी विचार तक ही ये बात ठीक है, लेकिन मैं ऐसा मानता हूं कि यदि पश्चिमी उत्तर प्रदेश को दिल्ली में मिलाया जाए तो कोई हर्ज नहीं होना चाहिए..

ये भी पढ़ें..

सद्दाम से मिले अहम सुराग गुड्डू बमबाज का देंगे पता, पुलिस की तलाश में इन गुर्गों पर है खास नजर

नई नहीं है अलग राज्य की मांग

गौर करने वाली बात ये भी है कि इस समय पश्चिमी उत्तर प्रदेश को अलग राज्य बनाए जाने का मुद्दा बेहद गर्म है, हालांकि ये मांग को नई नहीं है बल्कि ठीक इसी तरह पूर्वी उत्तर प्रदेश को भी एक अलग राज्य पूर्वांचल बनाए जाने की मांग मायावती की सरकार के दौरान से उठाई जाती रही है, ठीक उसी तरह पश्चिमी उत्तर प्रदेश का मुद्दा भी चुनाव से पहले जोरों पर रहता है, हालांकि कई बार उठाई गई मांगों के बावजूद भी सियासी मायनों के चलते ये मांग पूरी नहीं हो सकी है, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में समजवादी पार्टी का शुरुआत से दबदबा रहा है, हालांकि वोटिंग के लिहाज से पश्चिमी यूपी बीजेपी के लिए ज्यादातर उतना फायदेमंद साबित नहीं हुआ है.

 

 

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर

Home | About Us | Privacy Policy | Terms and Conditions