खबर

Deoria: देवरिया हत्याकांड में दोषियों के घर पर गरजेगा बाबा का बुलडोजर ? अधिकारियों ने की प्रेम यादव के घर की पैमाइश

by | Oct 3, 2023 | अपना यूपी, क्राइम, बड़ी खबर

देवरिया: उत्तर प्रदेश के देवरिया में सोमवार को हुए भीषण नरसंहार में 6 लोगों की हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद ये हत्याकांड पूरे देश में चर्चाओं में है, गाजर-मूली की तरह मामूली से विवाद में इंसानों को काट दिया गया, क्या जवान क्या बूढ़े, क्या बच्चे, हत्यारों ने किसी को भी नहीं बख्शा. इस पूरे मामले पर सियासत भी गर्म हो चुकी है, उत्तर प्रदेश सरकार के लॉ एंड आर्डर को लेकर भी जमकर विपक्ष सवाल उठा रहा है, अखिलेश यादव ने भी हाल ही में योगी सरकार के ऊपर देवरिया काण्ड को लेकर सवाल उठाए थे..अब खबर है कि दोषियों एक घर पर बाबा का बुलडोजर चल सकता है..

योगी सरकार के ऊपर दवाब है कि वो जिस तरह अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए कठोर से कठोर कार्रवाई करते हैं वैसी ही इन कांड के दोषियों के खिलाफ भी की जाए, इसी को देखते हुए पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना में बचे सत्यप्रकाश दुबे के परिवार के एक बच्चे से मुलाकात की जो इस समय अस्पताल में भर्ती है, इसके बाद उन्होंने अधिकारियों को दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें.. 

आकड़े न जारी करने के आश्वासन के बावजूद भी बिहार सरकार ने जारी की रिपोर्ट, वादा फरोशी पर सियासत गर्म

अब खबर है कि आरोपी प्रेम प्रकाश यादव के घर की पैमाइश अधिकारियों ने जाकर पूरी कर ली है, जल्दी ही उसके घर पर इस कांड के लिए बुल्डोजर चलाया जा सकता है. अगर ऐसा हुआ तो जिसको लेकर विपक्ष और जनता मांग कर रही थी वो काम पूरा भी हो जाएगा. जानकारी के लिए आपको बता दें कि तहसील और जिला प्रशासन के अधिकारी इस पूरे मर्डर केस में शामिल रहे प्रेम यादव के घर पर पहुंचे हैं, जानकारी के अनुसार हत्याकांड के बाद दर्ज कराई गई FIR में सत्यप्रकाश दुबे की बेटी ने जो सूचना दी थी उकसे मुताबिक प्रेम यादव ने दबंगई से दुबे परिवार की जमीन को अपने नाम करवा लिया था. अधिकारियों ने जांच में पाया कि प्रेम यादव का जो अभी घर है वो खलिहान की जमीन पर बना हुआ है..

 

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर