खबर

World Cup 2023: 48 साल में पहली बार इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने बनाया अद्भूत रिकॉर्ड

by | Oct 5, 2023 | ट्रेंडिंग, बड़ी खबर, मुख्य खबरें

World Cup: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का आगाज आज से हो चुका है. आपको बता दें, इस मुकाबले में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीमें अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने हैं और दोनों टीमों के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. जानकारी के मुताबिक़, पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 282 रन बनाए, वहीं ‘जोस बटलर’ की अगुवाई वाली इंग्लैंड कि टीम ने एक अद्भूत रिकॉर्ड बना दिया है. आपको बता दें, विश्व कप के 48 सालों के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी टीम के सभी बल्लेबाजों ने दहाई का आंकड़ा पार किया है.

48 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ

जानकारी के मुताबिक़, इससे पहले ICC वनडे वर्ल्ड कप में कभी ऐसा नहीं हुआ था, जब किसी टीम के सभी 11 खिलाड़ियों ने दहाई के आंकड़े को छुआ हो. अगर, न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड के बल्लेबाजों की बात करें, तो ओपनर ‘जॉनी बेयरस्टो’ ने 35 गेंदों में 33 रन बनाए. जबकि, ‘डेविड मलान’ ने 24 गेंदों पर 14 रनों का योगदान दिया, इसके अलावा, हैरी ब्रूक, मोईन अली, जोस बटलर और लियम लिविंगस्टोन ने क्रमशः 25,77, 11, 43 और 20 रन बनाए.

आदिल रशीद 13 गेंदों पर 15 रन बनाकर लौटे

जानकारी के अनुसार, सैम करन 19 गेंदों पर 14 रन बनाकर पवैलियन लौटे, वहीं क्रिस वोक्स ने 12 गेंदों पर 11 रनों बनाये. आदिल रशीद 13 गेंदों पर 15 रन बनाकर नाबाद लौटे और मार्क वुड ने 14 गेंदों पर 13 रन बनाए. इसी तरह से इंग्लैंड के सभी 11 खिलाड़ियों ने दहाई का आंकड़ा पार किया. बहरहाल, इस मैच की बात करें, तो इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के सामने जितने के लिए 283 रनों का लक्ष्य रखा, बता दें, इससे पहले वर्ल्ड-कप 2019 में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को हराकर जीत पर कब्जा किया था. इसी तरह ‘जोस बटलर’ की अगुवाई वाली इंग्लैंड ‘वर्ल्ड कप’ में बतौर डिफेंडिंग चैंपियन उतरी है.

यह भी देखें : Sanjay Singh Remand: संजय सिंह को भेजा गया ED की रिमांड पर, जाने क्या कहा कोर्ट ने…

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर