आज (8 अक्टूबर) से टीम इंडिया अपना वर्ल्ड कप अभियान शुरू कर रही है, बात दें, पहले मुकाबले में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा. जानकारी के मुताबिक़, भारतीय टीम आखिरी बार साल 2011 में वर्ल्ड कप जीता था. बात दें, साल-2011 के बाद से लेकर अब तक दो वर्ल्ड कप बीत चुके हैं, लेकिन भारत के हाथ खाली ही रहे. भारत अपनी मेजबानी में 12 साल बाद फिर से खिताब पर नजर बनाए हुए है और अपने इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए उसका अभियान आज से शुरू हो रहा है.
भारतीय टीम का पहला मुकाबला
आज भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला खेलेगी, बता दें, यह मुकाबला ‘वर्ल्ड कप’ इतिहास के सबसे सफल टीम से होगा. चेन्नई के चेपॉक स्थित एमए चिदंबरम स्टेडियम में भारतीय टीम आज ऑस्ट्रेलिया से टकराएगी. दोपहर दो बजे इस मुकाबले की शुरुआत होगी. बता दें, भारतीय टीम हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज में पटखनी दी है, ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों के हौसले कंगारुओं की तुलना में ज्यादा मजबूत नज़र आने वाले हैं.
जानकारी के मुताबिक़, वर्तमान समय में भारतीय टीम ICC रैंकिंग्स में वनडे क्रिकेट की नंबर ‘वन’ टीम भी है, यह सच्चाई टीम को जीत की पक्की उम्मीद दे रही है. कुल मिलाकर भारतीय टीम 12 साल बाद चैंपियन बनने के अभियान की शुरुआत करने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
पहले मुकाबले में कैसी होगी टीम?
भारतीय ओपनर शुभमन गिल का पहले मुकाबले में खेलना मुश्किल लग रहा है, क्योंकि बीते दिनों उनके बीमार होने कि खबर सामने आई थी, नतीजन उनका इतनी जल्दी पूरी तरह रिकवर हो पाना मुश्किल लग रहा है. ऐसे में रोहित शर्मा के साथ ‘ईशान किशन’ को मौका दिया जा सकता है और चेपॉक की पिच स्पिन फ्रेंडली मानी जाती है, बता दें, भारतीय टीम ऐसे में यहां तीन स्पिनर खिला सकती है. यानी जडेजा और कुलदीप यादव के साथ ‘आर अश्विन’ भी प्लेइंग-11 में हो सकते हैं.
संभावित प्लेइंग-11
टीम इंडिया में संभावित प्लेइंग-11: रोहित शर्मा , शुभमन गिल या ईशान किशन, विकेट कीपर केएल राहुल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
वहीँ ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग-11: बता दें, मार्कस स्टोयनिस पूरी तरह से रिकवर नहीं हुए हैं. इसलिए उनकी जगह कैमरून ग्रीन को मौका मिलना लगभग तय है.
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, एडम जम्पा.
कैसा रहेगा पिच और मौसम का मिजाज?
चेपॉक में हमेशा से स्पिनर का बोलबाला रहा है और इस बार भी परिस्थिति ज्यादा अलग नहीं होगी. बता दें, यहां बल्लेबाजों के लिए बहुत कुछ होगा, पिछले आठ मुकाबलों में यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 227 से 299 के बीच स्कोर बनाया है. यानी की यहां बैट और गेंद के बीच बराबरी का संघर्ष होता है. मौसम की बात करें तो नॉर्थईस्ट मानसून के चलते यहां पर आज हल्की बारिश होने के असार है.