नीदरलैंड और इंग्लैंड की ओपनिंग के साथ वर्ल्ड कप 2023 का आगाज हो चुका है और मैच का आज दूसरा दिन है. जानकारी के मुताबिक़, आगामी रविवार को भारत का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ है खेला जाएगा. बता दें, मैच शुरू होने से पहले भारतीय फैंस के लिए एक मायूसी भरी खबर सामने आई है. दरअसल, भारतीय टीम के ओपनर खिलाड़ी ‘शुभमन गिल’ डेंगू की चपेट में आ गए हैं. मिली जानकरी के अनुसार, इंडियन एक्स्प्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक शुभमन गिल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले मुकाबले से बाहर हो सकते हैं, बता दें, फ़िलहाल इसको लेकर अभी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की तरफ से किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को ये मैच चेन्नई में खेला जाना है और इससे पहले टीम इंडिया ‘एमए चिदंबरम स्टेडियम’ में अपनी प्रैक्टिस कर रही है, लेकिन शुभमन उस प्रैक्टिस में शामिल नहीं हुए हैं. जानकारी के अनुसार, उनका डेंगू टेस्ट हुआ, जो कि पॉजिटिव आया है. बता दें, फिलहाल शुभमन को मैनेजमेंट और डॉक्टर्स की निगरानी में रखा गया है. आगामी शुक्रवार को उनका फिर से टेस्ट होगा, शुभमन की रिकवरी अगर अच्छी रही तो उनके खेलने की संभावना बन सकती है. अगर वो ठीक नहीं हुए तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच से बाहर हो जायेंगे.
शुभमन गिल के विकल्प की होगी तलाश
भारतीय टीम शुभमन गिल के बदले में विकल्प कि तलाश जारी है, बता दें, भारत के पास ईशान किशन और केएल राहुल के रूप में फ़िलहाल दो विकल्प मौजूद हैं. कप्तान रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल को मौका दिया जा सकता है, अगर केएल राहुल की बात करें, तो वो भारत के लिए 16 वनडे मैचों में नंबर 1 पर बतौर ओपनर खेल चुके हैं और इस दौरान उन्होंने 669 रन बनाए. आपको बता दें, राहुल ने बैटिंग करते हुए इस जगह पर 2 शतक और 5 अर्धशतक भी लगाए हैं. बता दें कि, विश्व कप 2023 का पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था, जिसमें न्यूजीलैंड ने 9 विकेट से जीत हासिल किया. भारत का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया से है और यह रविवार को चेन्नई में खेला जाएगा. भारत और पाकिस्तान के बीच आगामी 14 अक्टूबर को मैच खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें : World Cup : आज होगी पाकिस्तान और नीदरलैंड्स की टक्कर, जानिए पिच और मौसम का मिजाज..