खबर

Deoria News: देवरिया हत्याकांड मामले में प्रेमचंद यादव के घर पर चलेगा बुलडोजर, अखिलेश यादव का सरकार हमला

by | Oct 8, 2023 | अपना यूपी, क्राइम, राजनीति

उत्तर प्रदेश के देवरिया नरसंहार मामले में सियासत अभी भी जारी है. बता दें, यहां रुद्रपुर क्षेत्र में जमीनी विवाद के कारण एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी गई थी, अब इस हत्याकांड पर प्रसाशन ने कार्रवाई करते हुए, प्रेम चंद यादव के घर पर ‘राजस्व विभाग’ कि तरफ से बेदखली का नोटिस चिपकाया है. बता दें, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार को घेरते हुए, सोशल मीडिया पर ट्वीट कर कहा है कि, देवरिया कांड में अगर किसी भी पक्ष के साथ अन्याय हुआ, तो यह एक अपराध होगा. शासनप्रशासन का दायित्व है की, वातावरण को तनावमुक्त करे  और कोई भी ऐसा काम न करे जो की माहौल बिगाड़े. शांति की कोशिश का अंत किसी की हत्या या हत्या का प्रतिकार नही हो सकता और न ही ऐसी वारदातें किसी सत्ता के लिए सियासी फायदा उठाने का मौका होना चाहिए.”

 बेदखली का नोटिस जारी

जानकारी के अनुसार, देवरिया हत्याकांड के बाद, राजस्व विभाग की टीम ने बीते बुधवार को मृतक प्रेमचंद यादव के घर पहुच कर जमीन की पैमाइश की थी. राजस्व विभाग ने मकान पर शुक्रवार को बेदखली की नोटिस लगा दिया है और प्रेमचंद यादव के परिवार को 7 अक्टूबर तक आपत्ति दाखिल करने का मौका दिया गया था. बीते 7 अक्टूबर तक आपत्ति दाखिल ना करने पर या साक्ष्य के अभाव में कार्रवाई की बात कही गई थी. बता दें, बेदखली का मतलब होता है, ‘सरकारी सम्पत्ति से अतिक्रमणकारियों को नियमानुसार हटाया जाना.’

आपको ध्यातव्य होगा कि, देवरिया के इस नरसंहार में 6 लोगों कि मौत हुयी थी. एक जमीनी विवाद में दो परिवार के बिच खूनी संघर्ष हुआ था, जिसमें एक परिवार के 5 लोग और प्रतिद्वंदी पक्ष के परिवार से 1 लोगों कि मौत हो गई थी. अब उस दर्दनाक मामले में सरकार ने एक्शन लेना शुरू कर दिया है.

यह भी पढ़ें : इजरायल के ऊपर 5000 रॉकेट्स के साथ हमला, सड़कों पर सन्नाटा, फ्लाइट्स हो रही कैंसिल

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर