खबर

Deoria news: देवरिया हत्याकांड का सबसे बड़ा ख़ुलासा, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

by | Oct 9, 2023 | अपना यूपी, क्राइम, मुख्य खबरें, राजनीति

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में 2 अक्टूबर को हुए जमीन विवाद में 6 लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई थी. बता दें, अब इस हत्यकांड के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, ‘नवनाथ मिश्रा’ के तौर पर उसकी पहचान कि गई है. इसी घटना में एक पक्ष ने पूर्व प्रधान ‘प्रेमचंद यादव’ की हत्या कर दी थी, इस हत्या के बाद दूसरे पक्ष ने सत्यप्रकाश दुबे के परिवार समेत पांच लोगों को धारदार हथियार व गोली से मारकर हत्या कर दी थी.
जानकारी के मुताबिक़, इस घटना में ‘सत्यप्रकाश दुबे’ का बेटा अनमोल दुबे गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसका इलाज अभी गोरखपुर के मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. बता दें, घायल बच्चे को देखने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेडिकल कॉलेज गए थे. बता दें, वहा जा कर उन्होंने बच्चे के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली थी. उस हत्याकांड को लेकर पुलिस ने 27 नामजद और 50 अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है था. पुलिस इस घटना में क़रीब 20 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है, लेकिन घटना को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही थी. क्योंकि जिस आरोपी ने मृतक ‘सत्यप्रकाश दुबे’ समेत परिवार को राइफल से गोली मारकर हत्या की थी, वो अभी तक फरार चल रहा था.

पुलिस ने घटना के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया

वहीं आज पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी फतेहपुर गांव का ही रहने वाला ‘नवनाथ मिश्रा’ पुत्र अमरनाथ मिश्रा को फतेहपुर टोला रूद्रपुर स्थित मनौली तिराहे के पास से गिरफ्तार किया है. जानकरी के मुताबिक़, मृतक प्रेमचन्द्र यादव ड्राइवर था और उसके साथ ही रहता था. पुलिस की टीम द्वारा आरोपी से पूछ-ताछ में कहा गया है कि, 2 अक्टूबर को घटना स्थल पर मौजूद रहकर ‘प्रेमचन्द्र यादव’ की राइफल से ‘सत्यप्रकाश दुबे’ व उसके परिवार के ऊपर 3 राउंड फायर करने के आरोप को स्वीकार्य किया है

पुरे परिवार की मौत हो गई

जानकारी के अनुसार, इस फायरिंग से ‘सत्यप्रकाश दुबे’ के पुरे परिवार की मौत हो गई. वहीं पुलिस की टीम द्वारा गिरफ्तार आरोपी ‘नवनाथ मिश्रा’ की निशानदेही पर उसके घर के पास झाड़ियों में छिपाकर रखी गयी थी, बता दें, राइफल को बरामद करते हुए, उसे कब्जे में ले लिया गया है और उस पर विधिक कार्यवाही की जा रही है. इस घटना के संबंध में SP देवरिया ‘संकल्प शर्मा’ ने बताया कि, जो घटना 2 अक्टूबर को घटी थी, उसके संबंध में सत्य प्रकाश दुबे के परिवार की तरफ से मुकदमा लिखा गया था और हम लोगो ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया था. आगे उन्गोने कहा कि, इस घटना में 20 अभियुक्तों की गिरफ्तारी पहले ही कर चुके थे और अब इस घटना का मुख्य अभियुक्त जिसका नाम ‘नवनाथ मिश्रा’ है और मृतक प्रेमचंद यादव के साथ मे रहता था और वो उनके ड्राइवर के साथ-साथ अन्य कार्य भी करता था.

लाइसेंसी राइफल मृतक प्रेमचंद यादव का था

SP ने आगे कहा कि, मुख्य आरोपी ने अपने बयान में स्वीकार किया है कि, घटना के दौरान वह मौके पर मौजूद था और जो तीन राउंड राइफल से फैयरिंग हुई थी, इसने ही किया था. इसकी निशानदेही पर राइफल को बरामद कर लिया गया है और जो दूसरे पक्ष के मृतक प्रेमचंद यादव है, ये लाइसेंसी राइफल उसी के नाम से थी. इसमें जो गैंगस्टर NSC की कार्रवाई है वह भी करेंगे.

 

यह भी पढ़ें : MOU पर साइन होने के बाद आज श्रीराम ट्रस्ट को सौंपा जाएगा आयोध्या का रामायण म्यूजियम

 

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर