खबर

Baba Siddique : बाबा के मर्डर के तार बहराइच से जुड़े, शूटर के भाई अनुराग कश्यप समेत हिरासत में लिए गए दो लोग

by | Oct 15, 2024 | अन्य, अपना यूपी, आपका जिला, क्राइम, ख़बर, टॉपिक, देश, बड़ी खबर, मुख्य खबरें

Baba Siddique : महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और तीन बार के विधायक बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में मुंबई पुलिस ने उत्तर प्रदेश के बहराइच से दो लोगों को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए गए व्यक्तियों में से एक हरीश है, जिसकी स्क्रैप की दुकान पर पुणे में शूटर धर्मराज और शिवप्रसाद गौतम काम करते थे। दूसरा व्यक्ति अनुराग कश्यप है, जो धर्मराज का भाई है।

जानकारी के अनुसार, हरीश ने कुछ दिन पहले बाबा सिद्दीकी के हत्यारों, शिवप्रसाद और धर्मराज, को नया मोबाइल दिया था। हरीश को इस वारदात की पूरी जानकारी थी और वह शूटर धर्मराज का कजिन भी है। पुलिस के मुताबिक, हरीश ने तीनों शूटरों को पैसे दिए, उन्हें किराए का घर मुहैया कराया और बाइक भी दिलाई थी।

ये भी पढ़ें : Bahraich : संप्रादायिक हिंसा के बाद भी उपद्रवियों ने देर रात धार्मिक स्थल तोड़ने की कोशिश की

ये भी देखें : दिल्ली में इस साल भी लगा पटाखों पर बैन, Delhi Government ने जारी किया आदेश

बाबा सिद्दीकी की हत्या विजयादशमी के दिन बांद्रा में उनके दफ्तर के बाहर हुई, जब तीन हमलावर मुंह पर रूमाल बांधकर गाड़ी से उतरे और उन पर छह राउंड फायरिंग की। इनमें से तीन गोलियां बाबा सिद्दीकी को लगीं। उन्हें तुरंत लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

इस हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है। पुलिस ने इस मामले में गुरमैल सिंह और धर्मराज कश्यप को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि जीशान, शुभम लोनकर और शिव कुमार फरार हैं। पुलिस ने शुभम लोनकर के भाई प्रवीण को गिरफ्तार कर लिया है।

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर