राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Barabanki : खत्म नहीं हो रहा आदमखोर जानवरों का आतंक, ग्रामीणों का दावा भेड़िए के हमले से तीन घायल

by | Sep 3, 2024 | अन्य, अपना यूपी, आपका जिला, ख़बर, टॉपिक, ट्रेंडिंग, देश, बड़ी खबर, बाराबंकी, मुख्य खबरें

Barabanki : बाराबंकी जिले के थाना जैदपुर इलाके में नहर किनारे बकरी चराने गई दो बच्चियों पर जंगली जानवर ने हमला कर दिया। हमले में एक बच्ची को गंभीर चोटें आई हैं। इसके साथ ही, पड़ोस के बोजा गांव में एक ग्रामीण भी जंगली जानवर के हमले में घायल हुआ है। भेड़िए द्वारा हमला किए जाने की आशंका जताई जा रही है, जबकि वन विभाग का कहना है कि हमला सियार द्वारा किया गया था।

फिलहाल इलाके में कांबिंग जारी है। थाना जैदपुर क्षेत्र के गोछौरा गांव की रिजवाना (10) और चांदनी (15) मंगलवार सुबह करीब 11 बजे गांव से 400 मीटर दूर चंदौली माइनर के किनारे बकरी चराने गई थीं। इसी दौरान जंगली जानवर ने उन पर हमला कर दिया। जानवर ने रिजवाना के चेहरे को नोच लिया और उसके एक हाथ की अंगुली काट दी। चांदनी ने शोर मचाया, तो जानवर ने उसके पैर को नोच लिया।

ये भी पढ़ें : PM Modi : पीएम मोदी की ब्रुनेई और सिंगापुर का दौरा, द्विपक्षीय संबंधों को नई ऊँचाइयों पर ले जाने की पहल

ये भी देखें : Cm Yogi News : कोलकाता लेडी डॉक्टर रेपकांड ममाले को लेकर सपा पर भड़के मुख्यमंत्री | Latest News |

शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक जानवर भाग चुका था। परिजनों ने घायल रिजवाना को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतरिख में इलाज के लिए ले जाया, और वहां से उसे जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उसका इलाज जारी है। घायल चांदनी ने बताया कि जानवर बकरी के आकार का था, और ग्रामीण भेड़िया होने की आशंका जता रहे हैं। इस घटना से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है।

ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग और पुलिस की टीम को रात में भी गांव में रहना चाहिए। इसी बीच, बोजा गांव के महादेव (45) पर भी जंगली जानवर ने हमला किया, जिससे वह घायल हो गए। सूचना पर वन दारोगा सचिन पटेल, एसआई आलोक कुमार सिंह, और पुलिस व वन कर्मी मौके पर पहुंचे और छानबीन की। फिलहाल गोछौरा, बोजा, टिकरा, चंदौली, पनिहल, बलछठ आदि गांवों में जंगल की ओर कांबिंग की जा रही है। घटनास्थल पर मिले पगचिन्ह के आधार पर वन विभाग का कहना है कि हमला सियार द्वारा किया गया था।

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर