राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

BJP Manifesto : बीजेपी के संकल्प पत्र पर डिंपल यादव का पलटवार, बोलीं “गारंटी नहीं सिर्फ घंटी है”

by | Apr 14, 2024 | अन्य, अपना यूपी, आपका जिला, ख़बर, टॉपिक, ट्रेंडिंग, देश, बड़ी खबर, मुख्य खबरें, राजनीति

BJP Manifesto : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने आज अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया है। बीजेपी के इस घोषणापत्र पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी और सपा सांसद डिंपल यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है। सपा सांसद डिंपल यादव ने बीजेपी के घोषणापत्र को लेकर कहा कि सरकार खाली थाली बजाती है, जनता सरकार बदलने को तैयार है।

सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा कि हमारा युवा समझ गया है कि बीजेपी अपने वादे पूरे नहीं कर पाई। वर्तमान सरकार की कोई गारंटी नहीं है। किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही गई, काला धन लाने का वादा किया गया। इनके पास सिर्फ घंटी (BJP Manifesto) है गारंटी नहीं, ये सरकार खाली थाली बजाती है। जनता सरकार बदलने को तैयार है।

ये भी देखें : बच्चों को फेल से पास कराने का नया झांसा!, बोर्ड परीक्षा में जालसाजों का नया स्कैम | News |

डिंपल यादव ने बीजेपी के घोषणापत्र पर कहा कि सरकार इन सभी चीजों को लागू करने में विफल रही है। एक राष्ट्र एक चुनाव के बारे में नहीं है, यह संविधान को ख़त्म करने के बारे में है। पहले उन्होंने कहा था कि वन नेशन वन टैक्स आएगा, लेकिन आज हर कोई जानता है कि देश में कितने प्रकार के टैक्स हैं। जब चुनाव आता है तो राशन बांट देते हैं। चुनाव के बाद वे अपने हाथ पीछे खींच लेते हैं।

इस बीच समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने भी बीजेपी के घोषणा पत्र पर तंज कसा है। पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि जब जनता अपने सुनहरे भविष्य को विकल्प के रूप में चुनती है, भारत गठबंधन ने बीजेपी को जिताने और हराने का संकल्प ले लिया है, ऐसे में बीजेपी का ‘संकल्प पत्र’ किसी काम का नहीं है। अखिलेश यादव ने कहा कि जनता को न तो इनके घोषणा पत्र पर भरोसा है और न ही भविष्य की गारंटी पर।

ये भी पढ़ें : Ambedkar Jayanti 2024 : आज डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती, बाबा साहेब के अनमोल विचार सबके लिए प्रेरणादायक

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर