राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Fatehpur : सपा नेता के खिलाफ प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई, कुर्क की तीन करोड़ की संपत्ति

by | Feb 6, 2025 | अन्य, अपना यूपी, आपका जिला, ट्रेंडिंग

Fatehpur : उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में सपा नेता और गैंगस्टर एक्ट के आरोपी हाजी रजा के खिलाफ योगी सरकार ने 15 दिनों में दूसरी बड़ी कार्रवाई की है। बुधवार को प्रशासन ने उनकी तीन करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क कर ली। यह संपत्ति शहर के पनी मोहल्ले में स्थित एक मकान और प्लॉट के रूप में थी। कार्रवाई के दौरान एसडीएम, सीओ और भारी पुलिस बल तैनात रहा। इससे पहले भी हाजी रजा की दो करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है।

लोकसभा चुनाव के बाद प्रधानमंत्री पर की गई अभद्र टिप्पणी के कारण सपा नेता प्रशासन के निशाने पर आ गए थे, जिससे उनकी मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं। प्रशासन का कहना है कि हाजी रजा ने अवैध तरीके से संपत्ति अर्जित की थी, जिसे जब्त किया जा रहा है। बुधवार को एसडीएम और सीओ की अगुवाई में पुलिस बल और राजस्व टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया। जब्त की गई संपत्तियों में अमरजेई मोहल्ले में स्थित 441 वर्ग मीटर का प्लॉट और एक मकान शामिल है।

इससे पहले 21 जनवरी को भी प्रशासन ने उनके खिलाफ कार्रवाई की थी, जिसमें राधानगर थाना क्षेत्र के शहाबुद्दीनपुर मजरा टीसी गांव में स्थित छह बीघा जमीन और बैंक खाता सीज कर दिया गया था। इस कार्रवाई में करीब दो करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई थी।

एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि हाजी रजा के खिलाफ कुल 24 मुकदमे दर्ज हैं। बुधवार को उनकी एक और संपत्ति को कुर्क किया गया, जिसकी बाजार कीमत करीब तीन करोड़ रुपये आंकी गई है। पुलिस और प्रशासन द्वारा उनके खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।

ये भी पढ़ें : Akhilesh Yadav : अखिलेश यादव का भाजपा और प्रशासन पर लगाया धांधली का आरोप, कहा – ‘हर तरीके से बेईमानी की और…’

ये भी देखें : Yamuna सफाई पर घिरे Arvind Kejriwal; Swati Maliwal ने किया घर के बाहर प्रदर्शन

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर