राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Gorakhpur : धूम-धाम से निकाली गई गोरक्षपीठाधीश्वर की विजयदशमी शोभायात्रा

by | Oct 24, 2023 | अपना यूपी, आपका जिला, ख़बर, गोरखपुर, ट्रेंडिंग, देश, बड़ी खबर, मुख्य खबरें

Gorakhpur : विजयदशमी के शुभ अवसर पर गोरखपीठ के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रथ पर सवार होकर गोरखनाथ मंदिर से मानसरोवर मंदिर तक भव्य शोभा यात्रा पर निकले। इस भव्य आयोजन के लिए गोरखपुर शहर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के साथ पूरी तरह से तैयार था, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी चप्पे-चप्पे पर कड़ी निगरानी रख रहे थे।

शोभायात्रा का परंपरा के अनुसार अल्पसंख्यक समुदाय (मुस्लिम और बुनकर समुदाय) द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया। परंपरा के अनुसार इस वर्ष की विजयदशमी शोभायात्रा बड़े धूमधाम से मनाई गई। गोरक्षनाथपीठाधीश्वर ने अपने वाहन पर चढ़ने से पहले गुरु गोरक्षनाथ का आशीर्वाद लिया। गाजे-बाजे, ढोल-नगाड़ों और बैंड-बाजे की धुनों के बीच गोरखपीठ प्रमुख की शोभा यात्रा मानसरोवर मंदिर के लिए रवाना हुई।

ये भी पढ़े :-राज्य सरकार जल्द कर सकती है बोनस देने की घोषणा, साथ ही बढ़ सकता है महंगाई भत्ता

गौरतलब है कि विजयदशमी के पावन पर्व पर तिलक हाल में मंगलवार की दोपहर गोरखनाथ मंदिर में पारंपरिक तिलकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर विभिन्न साधु-संतों ने गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को तिलक लगाकर प्रणाम किया। गोरक्षनाथ के पीठाधीश्वर और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी उन्हें तिलक लगाया और आशीर्वाद दिया।

ये भी देखिए :-Azam Khan Case: आजम को सताया एनकाउंटर का डर, राज्य में एक बार फिर राजनीति गरमाई !

इसके अलावा, मंगलवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में विजयदशमी पर्व पर काल श्रीनाथ जी (भगवान शिव के अवतार गुरु गोरक्षनाथ) के विशिष्ट पूजन अनुष्ठान से हुआ। गोरक्षपीठाधीश्वर के विशेष परिधान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परंपरा का अनुसरण करते हुए विधि विधान से श्रीनाथ जी की पूजा-आराधना की।

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर