राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Lok Sabha Election 2024 : ललितपुर के डीएम ने 100 प्रतिशत वोटिंग के लिए ऑफिस से दिलवाई छुट्टी, फ्लाइट से आया वोटर 

by | May 21, 2024 | अपना यूपी, आपका जिला, ख़बर, देश, बड़ी खबर, मुख्य खबरें, राजनीति

Lok Sabha Election : ललितपुर के डीएम के प्रयासों से जिले के तीन बूथों में 100 फीसदी मतदान हुआ है। जो लोग गांव में नहीं रह थे  उन्हें भी मतदानकर्मियों ने वोट देने के लिए बुलाया। इतनी ही नहीं एक ऐसा शख्स जो खुद चुनाव ड्यूटी में तैनात था, उसकी भी मतदान करने में मदद की गई।

उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले के तीन बूथों पर 100 फीसदी मतदान हुआ है। ऐसा इसलिए संभव हो पाया है क्योंकि यहां के जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने वोट डालने के लिए केवल प्रचार करते हुए बैनर-पोस्टर ही नहीं लगवाए बल्कि जिम्मेदारी समझते हुए वोटरों को बूथ तक पहुंचवाने में मदद की। इतनी ही नहीं जो लोग दूसरे शहरों में रह रहे थे, उन्हें भी वोट डालने के लिए बुलाया गया। किसी को ऑफिस से छुट्टी दिलाई गई तो कोई वोटर फ्लाइट से आया।

जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी के निर्देश पर ललितपुर जिले में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से शत-प्रतिशत मतदान कराने के लिए लंबे समय से कवायद की जा रही थी। ग्रामीणों को जागरूकता कार्यक्रमों के जरिए मतदान का महत्व बताकर प्रेरित किया जा रहा था। झांसी-ललितपुर सीट पर सबसे अधिक वोटिंग ललितपुर विधानसभा क्षेत्र में ही हुई। हालांकि पिछले चुनाव की तुलना में यहां तीन फीसदी मतदान कम हुआ। इसके बावजूद तीन गांवों ने इतिहास रच दिया। मड़ावरा ब्लॉक के सौलदा, बुदनी नाराहट और बिरघा ब्लॉक के बम्हौरी नागल में शत-प्रतिशत मतदान हुआ है। दिलचस्प बात ये है कि इन गांवों के एक-एक वोटर को पोलिंग बूथ तक लाने के लिए मतदानकर्मियों ने वोटर्स को बेंगलुरु और दिल्ली से बुलाया था।

ये भी पढें : Lok Sabha Election 2024 : आज जनता करेगी UP की 14 सीटों पर उतरे उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला, यहां देखिये प्रत्याशियों की सूची

सौलदा गांव में 357 मतदाता हैं। इनमें से एक मतदाता शेर सिंह बेंगलुरु में रहते हैं। उन्हें सचिव, बीएलओ ने संपर्क किया तो वो वहां से फ्लाइट पकड़कर भोपाल पहुंचे और फिर वहां से गाड़ी के जरिए ललितपुर पहुंचे। इसके लिए उनकी सचिव, प्रधान और अन्य लोगों ने भी मदद की। इस गांव के ऐसे करीब 26 लोग थे जो लोग जिले से बाहर रह रहे थे, लेकिन मतदान करने के लिये ये सभी 20 मई को अपने गांव पहुंचे।

इसी तरह दिल्ली में चुनाव ड्यूटी में लगे जयदीप को भी वोट डालने के लिए गांव बुलाया गया था। उन्हें उच्चाधिकारियों से बात करके मतदान के लिए छुट्टी दिलाई गई। उनकी एक दिन पहले ही ट्रेनिंग कराई गई ताकि वह ललितपुर में वोट डालने आ सकें। जयदीप ने बम्होरी नांगल में आकर वोट डाला तो गांव के सभी 441 लोगों ने वोट डालकर 100 फीसदी वोटिंग का रिकॉर्ड बनाया।

पिछले चुनाव में भी ललितपुर में 100 फीसदी मतदान हुआ था। झांसी-ललितपुर सीट में ललितपुर जिले की दो विधानसभा ललितपुर और महरौनी भी शामिल हैं। हर बार इन दोनों जिलों में लोकसभा क्षेत्र के अन्य विधानसभा क्षेत्रों के मुकाबले सबसे अधिक मतदान होता रहा है। ललितपुर में साल 2014 में जहां 74.40 फीसदी मतदान हुआ था, वहीं साल 2019 में 71.50 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाला था। इस वर्ष करीब 68 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।

ये भी देखें : Mayawati in Lucknow : लखनऊ से मायावती ने किया मतदान फिर कहा EVM ..? | Lucknow | Mayawati | Election

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर