Mathura : उत्तर प्रदेश के मथुरा में राष्ट्रीय ध्वज के अपमान का मामला सामने आया है। शेरगढ़ थाना क्षेत्र के औधूता गांव में एक युवक का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह राष्ट्रीय ध्वज का इस्तेमाल बोरी बनाकर उसमें भूसा भर रहा था। इस घटना से गांव में आक्रोश फैल गया। जब युवक को समझाने के लिए रॉकी नामक व्यक्ति और उसके दो साथी उसके घर पहुंचे, तो आरोपी युवक और उसके पिता ने उनके साथ मारपीट की।
पुलिस ने इस मामले में रॉकी की शिकायत पर आरोपी युवक और उसके पिता के खिलाफ मामला दर्ज किया। उन पर भारतीय ध्वज के अपमान और मारपीट का आरोप है। पुलिस ने बीएनएस की धारा 2, 115 (2), और 352 के तहत केस दर्ज किया और दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस घटना को लेकर ग्रामीणों में काफी रोष है।
ये भी देखें : Akhilesh Yadav on CM Yogi: अखिलेश यादव ने साधा विपक्ष पर निशाना | Dainik Hint |
वीडियो में दिखा कि युवक खेत में तिरंगे का उपयोग बोरी की तरह कर रहा था। जब यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो गांव के रॉकी और उसके साथी युवक के घर समझाने पहुंचे। वहां, युवक अली खान और उसके पिता मौजू खान ने रॉकी और उसके साथियों से झगड़ा कर मारपीट की।
पुलिस (Mathura) पूछताछ में आरोपी अली खान ने कहा कि उसे तिरंगे वाला बोरा मंडी से मिला था और उसने इसे भूसा भरने के लिए उपयोग किया। इस मामले में दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। घटना के बाद पुलिस ने गांव में स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सतर्कता बढ़ा दी है।