राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

New Delhi : स्वाति मालीवाल के नाम पर पुलिस को आया फोन, अरविंद केजरीवाल के पीए  पर मारपीट का आरोप जांच में जुटी दिल्ली पुलिस

by | May 13, 2024 | आपका जिला, ख़बर, टॉपिक, ट्रेंडिंग, देश, बड़ी खबर, मुख्य खबरें, राजनीति

New Delhi :  आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) के आरोपों से सनसनी फैल गई है। दिल्ली पुलिस को सोमवार सुबह एक फोन कॉल आया, जिसमें कॉलर ने खुद को आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल बताते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव (पीए) बिभव कुमार पर मारपीट का आरोप लगाया। दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने यह जानकारी दी है। हालांकि फिलहाल यह पुष्टि नहीं हो पाई है कि शिकायत करने वाली महिला स्वाति मालीवाल ही थीं या कोई और। वहीं स्वाति मालीवाल की तरफ से भी इस मामले में कोई बयान नहीं आया है। अरविंद केजरीवाल के पीए पर स्वाति मालीवाल के साथ सीएम दफ्तर में मारपीट करने का आरोप लगा है। दिल्ली पुलिसका कहना है कि सोमवार की सुबह 9.30 बजे के करीब पीसीआर पर एक कॉल आई थी। कॉल करने वाली महिला ने कहा कि वह स्वाति मालीवाल बोल रही हैं। उनके साथ अरविंद केजरीवाल के कहने पर पीए ने मारपीट की है। हालांकि, पुलिस जब सीएम दफ्तर पहुंची, तो पूर्व दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष ने कहा कि वह बाद में अपना लिखित बयान देंगी।

यें भी पढ़ें : Lok Sabha Election: CM योगी बोले- विपक्षी गठबंधन सत्ता में आया तो फिर से लौट आएगा आतंकवाद का दौर 

Swati Maliwal ने फिलहाल नहीं दी प्रतिक्रिया

दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान में राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने इस मुद्दे पर अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक जैसे ही दिल्ली पुलिस की पीसीआर वैन मुख्यमंत्री आवास पर पहुंची, तो राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने पीसीआर स्टाफ को कहा कि वह बाद में लिखित शिकायत देंगी।

पीसीआर वैन में मौजूद अधिकारियों से बातचीत करने के बजाय वह बाद में बयान दर्ज करने की बात कहकर सीएम हाउस से चली गई। हालांकि,  दोपहर 12.30 बजे तक राज्यसभा सांसद ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। इस मुद्दे पर अब राजनीतिक बवाल होना तय माना जा रहा है। बीजेपी इसे आधार बनाकर अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी पर हमले का कोई मौका नहीं छोड़ेगी।

मालीवाल ने अपना मेडिकल कराने से किया इनकार

दिल्ली पुलिस सूत्रों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि 9.30 के करीब 2 फोन कॉल दिल्ली पुलिस के पास आई थी। पहली कॉल में सीएम दफ्तर में मारपीट की बात कही गई और फिर दूसरी कॉल में कहा गया कि अरविंद केजरीवाल के कहने पर उनके पीए विभव ने मारपीट की है। पीसीआर वैन पहुंचने पर राज्यसभा सांसद (Swati Maliwal) ने अपना मेडिकल कराने से इनकार कर दिया है।

यें भी देखें : Lok Sabha Election 2024 : Congress के गढ़ में Amit Shah और Yogi मिलकर दहाड़ेंगे, करेंगे चुनाव प्रचार

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर