राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Noida : कहां से आया स्कूलों को धमकी भरा ई-मेल पुलिस ने ढूंढ निकाला जवाब, छुट्टी के लिए भेजे गए धमकी भरे मेल

by | Feb 7, 2025 | अपना यूपी, आपका जिला, गौतमबुद्धनगर, ट्रेंडिंग

Noida : नोएडा में एक बार फिर स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिसके बाद पुलिस ने 9वीं कक्षा के एक छात्र को हिरासत में लिया। पूछताछ में छात्र ने बताया कि उसे एक दिन क्लास अटेंड नहीं करनी थी, इसलिए उसने स्कूल में बम होने की झूठी धमकी देने का फैसला किया। उसका मकसद सिर्फ एक दिन की छुट्टी लेना था, इसलिए उसने धमकी भरा ईमेल भेज दिया।

नोएडा के डीसीपी रामबदन सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि आरोपी छात्र की उम्र 14 साल है और वह दिल्ली का रहने वाला है। उसने जिन चार स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी, उनमें से एक स्कूल में वह खुद पढ़ता है। हाल ही में उसने इंटरनेट पर बम धमकी से जुड़ी खबरें पढ़ी थीं, जिससे उसे यह तरीका सही लगा। धमकी भरे ईमेल के बाद स्कूलों में दहशत फैल गई और अधिकारियों ने तुरंत सुरक्षा उपाय किए।

छात्र ने इस योजना को अंजाम देने के लिए तीन घंटे तक यूट्यूब पर वीडियो देखे और ऑनलाइन रिसर्च की। उसने अपने आईपी पते को छिपाने के लिए वीपीएन का इस्तेमाल करने की जानकारी जुटाई। वीपीएन उपयोगकर्ता के डेटा को एन्क्रिप्ट करता है और आई पी एड्रेस को छिपाता है। पुलिस के अनुसार, बुधवार दोपहर 12:30 बजे स्टेप बाय स्टेप स्कूल (सेक्टर 132), ज्ञानश्री स्कूल (सेक्टर 127), द हेरिटेज स्कूल (सेक्टर 128) और मयूर स्कूल (सेक्टर 126) को धमकी भरे ईमेल भेजे गए थे।

ये भी पढ़ें : Akhilesh Yadav : अखिलेश यादव का भाजपा और प्रशासन पर लगाया धांधली का आरोप, कहा – ‘हर तरीके से बेईमानी की और…’

ये भी देखें : Yamuna सफाई पर घिरे Arvind Kejriwal; Swati Maliwal ने किया घर के बाहर प्रदर्शन

ईमेल में लिखा था कि स्कूल में बम है, साथ ही हिंदू विरोधी बयान और काफिरों को नुकसान पहुंचाने की बातें भी शामिल थीं। धमकी मिलते ही स्कूलों को खाली कराया गया और पुलिस, अग्निशमन दल, डॉग स्क्वॉड और बम निरोधक टीमें मौके पर पहुंचीं। जांच के बाद यह साफ हुआ कि ईमेल झूठा था और किसी भी स्कूल में कोई बम नहीं था, जिससे सभी लोग सुरक्षित रहे।

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर