खबर

Parliament Session : पीएम मोदी को अयोध्या से चुनाव ना लड़ने की दी गई थी सलाह, राहुल गांधी ने किया बड़ा दावा

by | Jul 1, 2024 | अपना यूपी, अयोध्या, आपका जिला, ख़बर, टॉपिक, ट्रेंडिंग, देश, बड़ी खबर, मुख्य खबरें, राजनीति, लखनऊ, वाराणसी

Parliament Session : संसदीय सत्र के आज छठे दिन लोकसभा में कांग्रेस सांसद और विपक्षी नेता राहुल गांधी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच आमना-सामना हुआ। इस दौरान राहुल गांधी ने भाजपा सरकार की जमकर आलोचना की और मोदी सरकार पर तीखे हमले किए, जिससे सदन में एनडीए सांसदों और कांग्रेस सांसदों के बीच हंगामा मच गया। गौरतलब है कि अपने भाषण के दौरान राहुल गांधी ने अयोध्या का जिक्र करते हुए कई मुद्दे उठाए।

खास बात यह रही कि जब राहुल गांधी लोकसभा में बोल रहे थे, तब उनके साथ फैजाबाद से सपा सांसद अवधेश प्रसाद भी बैठे थे। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि फैजाबाद से सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने उन्हें बताया कि पीएम मोदी ने दो बार सर्वे कराया था। वे वहां से चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन उन्हें अयोध्या से चुनाव लड़ने से मना कर दिया गया। सर्वे करने वालों ने उन्हें ऐसा न करने की सलाह दी। उन्होंने पीएम मोदी से कहा कि वे वहां से चुनाव न लड़ें।

ये भी देखें : Changes in IPC and CrPC Act: जानिए नए कानून में किस अपराध के लिए कौन-सी धारा लगेगी? | latest update

यहां की जनता आपको हरा देगी। इसलिए वे वाराणसी आए हैं। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि अयोध्या से सांसद बने अवधेश प्रसाद ने उनसे कहा कि उन्हें पहले दिन से ही चुनाव जीतने का भरोसा था। राहुल ने कहा, फैजाबाद के सपा सांसद ने मुझसे कहा कि वहां के लोगों की जमीन छीन ली गई। लेकिन उन्हें मुआवजा नहीं दिया गया। राहुल ने आगे कहा, जिनकी जमीन छीनी गई, उन्हें मंदिर के उद्घाटन में भी नहीं बुलाया गया।

ये भी पढ़ें : नए कानूनों में किस अपराध के लिए कौन-सी धारा लगेगी? जानिए यहां पूरी डिटेल

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर