राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Prayagraj : पीएम मोदी के महाकुंभ दौरे को लेकर सपा ने उठाई मांग- “भगदड़ को लेकर बयान दें…”

by | Feb 4, 2025 | अपना यूपी, आपका जिला, प्रयागराज, मुख्य खबरें

Prayagraj : प्रयागराज महाकुंभ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे की खबरों को लेकर समाजवादी पार्टी ने प्रतिक्रिया दी है। सपा सांसद रामगोपाल यादव ने इस मुद्दे पर अपनी राय रखते हुए प्रधानमंत्री से एक महत्वपूर्ण अपील की। उन्होंने कहा कि 1954 में प्रयागराज कुंभ में भगदड़ मचने पर तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने सदन में बताया था कि 400 लोगों की मौत हुई थी और 2000 लोग घायल हुए थे।

इसके बाद सरकार ने निर्णय लिया था कि वीआईपी लोगों को कुंभ में जाने से बचना चाहिए, ताकि आम जनता को असुविधा न हो। लेकिन आज के समय में मुख्यमंत्री वहां लगातार मौजूद रहते हैं। रामगोपाल यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री को यह विचार करना चाहिए कि उन्हें महाकुंभ जाना चाहिए या नहीं, और अगर वे जाते हैं, तो उन लोगों से भी मिलें जो अपने गुमशुदा परिजनों को खोज रहे हैं।

सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार, 5 फरवरी को महाकुंभ में संगम घाट पर स्नान कर सकते हैं, हालांकि इस बारे में अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। यदि वे महाकुंभ जाते हैं, तो यह आयोजन और भी भव्य हो सकता है। महाकुंभ पहले से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को आकर्षित कर रहा है, और पीएम के संभावित दौरे को लेकर सुरक्षा व व्यवस्थाओं को लेकर भी प्रशासन अलर्ट पर है।

ये भी पढ़ें : Mahakumbh 2025 : भूटान के नरेश संगम में करेंगे स्नान, सीएम योगी भी होंगे मौजूद

ये भी देखें : Swati Maliwal का Kejriwal पर तंज, “उन्होंने अपने बयान से 2 राज्यों में लड़ाई करवाने की कोशिश की है”

इसी बीच, सोमवार को बसंत पंचमी के दिन महाकुंभ के तीसरे अमृत स्नान के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। तड़के सुबह से ही देश-विदेश से आए भक्त गंगा, यमुना और सरस्वती के पवित्र त्रिवेणी संगम पर स्नान करने पहुंचने लगे। शाम चार बजे तक लगभग दो करोड़ श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। महाकुंभ मेला प्राधिकरण के अनुसार, इस दौरान संगम घाट पर नागा साधु-संतों और आम श्रद्धालुओं के स्नान के दौरान हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा भी की गई, जिससे माहौल भक्तिमय हो गया।

श्रद्धालुओं ने अमृत स्नान का दिव्य अनुभव लिया, और पूरे क्षेत्र में ‘हर हर गंगे’ के जयघोष गूंजते रहे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी बसंत पंचमी के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “महाकुंभ में मां गंगा, यमुना और सरस्वती की दिव्य धाराओं में पवित्र अमृत स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित करने वाले सभी श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई।”

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर